आनेवाले स्थानीय निकाय चुनाव काे लेकर पूरे राज्य की राजनीति गर्मा गई है. इसे फिल्म कलाकार एवं दिग्दर्शक महेश काेठारे ने यह कहकर माहाैल काे और गर्म करने की काेशिश की है कि मुंबई का महापाैर बीजेपी से हाेगा. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के सांसद संजय राउत ने इस बयान काे लेकर महेश काेठारे पर निशाना साधा है और पूछा है, क्या तुम सच में मराठी हाे? राउत ने काेठारे पर यह भी तीखा तंज कसा कि ‘तात्या विंचू’ रात में आकर तुम्हारा गला घाेंट देंगे.मागाठाणे में बीजेपी के ‘दिवाली पहाट’ कार्यक्रम में बाेलते हुए महेश काेठारे ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र माेदी की खुलकर तारीफ की. उन्हाेंने कहा कि वह माेदी भक्त हैं. उन्हाेंने यह भी दावा किया कि मुंबई का महापाैर बीजेपी से हाेगा. बीजेपी का मतलब मेरा घर है, क्याेंकि मैं खुद बीजेपी का भक्त हूं्. हम यहां से एक नगरसेवक चुनना चाहते हैं.
खासकर इस बार महापाैर यहीं से चुना जाएगा. मुंबई में कमल ज़रूर खिलेगा. मैं पीयूष गाेयल के लिए प्रचार करने आया था. उस समय मैंने कहा था कि आप सांसद नहीं, मंत्री चुन कर दे रहे हाे. अब भी, इस क्षेत्र से नगरसेवक नहीं, बल्कि महापाैर चुना जाएगा.
उनका यह बयान मराठी फिल्म उद्याेग और राजनीति में गर्मागर्म चर्चा का विषय रहा. इस बयान पर संजय राउत ने उन पर निशाना साधा है.महेश काेठारे प्नका मराठी हैं, है ना? मुझे शक है. वह किसी भी पार्टी के हाें. हर किसी काे अपनी राय रखने का अधिकार है, लेकिन आप एक कलाकार हैं. आपकी फिल्में सिर्फ बीजेपी वालाें ने नहीं देखी हैं, इसलिए अगर आप ऐसा कुछ कहेंगे, ताे तात्या बिच्छू आपकाे काटेगा. वह रात में आएगा और आपका गला घाेंट देगा, संजय राउत ने मंगलवार काे पत्रकारवार्ता में कहा.