हालांकि प्रत्येक बार ऐसा करने पर 5-6 बाल गिर जाएं, ताे इसे सामान्य न मानें. महिलाओं के बाल लम्बे हाेने से थाेड़े-बहुत झड़ने पर ही नजर आ जाते हैं. हर बार कंघी करने पर बाल गुच्छे में निकल जाएं ताे उपचार के लिए चिकित्सक की सलाह जरूर लें. कई बार सिर के बाल सामान्य रूप से झड़ते हैं, ताे कभी उनका झड़ना बालाें के किसी राेग या अन्य बड़ी बीमारी की ओर इशारा भी हाेता है.
क्या हैं कारण बालाें का झड़ना कई कारणाें से हाेता है. पुरुषाें में आमताैर पर आनुवंशिक कारण हाेते हैं, जैसेपरिवार में पहले किसी काे बालाें में समस्या रही है. दूसरी तरफ यह समस्या महिलाओं में बेहद केखी जाती है, लेकिन प्रसव के बाद ऐसा हाेना आम है, जिसे टिलाेजेन एफ्लूवियम कहते हैं. यह स्वयं ठीक भी हाे जाती है. परंतु बालाें का झड़ना बहुत ज्यादा लगे ताे चिकित्सक की सलाह ली जा सकती है. इन परिस्थितियाें के अतिरिक्त लगातार बड़ी संख्या में बाल झड़ते हैं, ताे यह बालाें से सम्बंधित कुपाेषण, त्वचा संक्रमण, यहां तक कि कुछ गम्भीर राेगाें की ओर संकेत करता है. ऐसे में चिकित्सक काे दिखाकर उपचार लेना चाहिए.
जब एक जगह के बाल झड़ें आमताैर पर पुरुषाें में बालाें के झड़ने की शुरुआत सिर के सामने की ओर से हाेती है. जिसे हम साम ान्य गंजापन कहते हैं. यह हाॅर्माेन के असंतुलन, अनियमित जीवनशैली व दवाओं में यह समस्या सिर से ठीक ऊपर बीच में दिखाई देती है. इसमें धीरेधीरे बाल कम हाेते हैं. इसे पूरी तरह राेकना मुश्किल हाेता है, पर इसे उपचार के जरिए धीमा किया जा सकता है. यदि किसी एक जगह से बाल बहुत ज्यादा झड़ें, ताे सचेत हाे जाना चाहिए. यह दाे सम स्याओं का संकेत है, पहला-एलाेपेशिया एरेटा ओर दूसरा-ंगल इन्ेक्शन. एलाेपेशिया एरेटा स्वप्रतिरक्षित राेग के चलते हाेता है. जिसमें शरीर स्वयं काेशिकाओं काे नष्ट करने लगता है. वहीं गंदे टाॅवेल, कंधी, मिट्टी के जरिए या संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने से बालाें में ंगल संक्रमण की आशंका हाेती है.इन बीमारियाें की ओर इशारा लगातार व लम्बे समय तक बालाें के झड़ने काे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह शरीर में हीमाेग्लाेबीन, कैल्शियम, विटामिन डी और बी12 की कमी काे दर्शाता है.