साने ताकाइची जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी

    23-Oct-2025
Total Views |
 
 
 
Japan
 
जापान में लिबरल डेमाेक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की अध्यक्ष साने ताकाइची (उम्र-64) काे मंगलवार काे संसद ने प्रधानमंत्री चुन लिया गया. इसके साथ ही वह जापान की ऐसी पहली महिला हाे गई जिन्हाेंने यह सर्वाेच्च पद हासिल करने सफलता पायी.ताकाइची ने निचले सदन में पहले दाैर के मतदान में 237 वाेट हासिल करके जीत हासिल की और दूसरे दाैर के चुनाव की नाैबत ही नहीं आई. उनके विराेधी और डेमाेक्रेटिक पार्टी के याेशीहिकाे नाेदा काे महज 149 वाेट मिले.