इस सप्ताह कुंभ राशि वालाें के लिए यह सप्ताह भाग्य और प्रयास दाेनाें का साथ देगा. कार्य में सफलता और नई जिम्मेदारियां मिलेंगी. आर्थिक दृष्टि से लाभ संभव है. परिवार और प्रेम जीवन में संतुलन और सहयाेग रहेगा. सप्ताह के मध्य में नए अवसर प्राप्त हाेंगे और पुराने कार्याें में सुधार हाेगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकाें के लिए कैरियर में स्थिरता और नए अवसराें का संयाेग रहेगा. नाैकरीपेशा लाेग नए प्राेजेक्ट्स या जिम्मेदारियाें काे सफलतापूर्वक निभाएंगे. व्यापार में लाभ हाेगा और नए क्लाइंटस मिलने की संभावना है. विद्यार्थियाें काे पढ़ाई में सफलता मिलेगी. टीम के साथ तालमेल बनाए रखें. यात्रा शुभ रहेगी.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में समझदारी और सहयाेग बढ़ेगा. परिवार के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न हाेगा. प्रेम संबंधाें में मधुरता आएगी. अविवाहित जातकाें काे विवाह या नए संबंध की संभावना है. पुराने मतभेद खत्म हाेंगे. मित्राें से मदद मिलेगी.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन मानसिक तनाव से बचें. याेग, प्राणायाम और ध्यान से शांति प्राप्त हाेगी. खानपान संतुलित रखें. नींद पूरी करें.पेट संबंधी समस्याओं से सतर्क रहें. नियमित व्यायाम फायदेमंद रहेगा.
लकी डेट : 27, 29, 30
कलर : हरा, नीला, क्रीम
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : अति उत्साह और जल्दबाजी से बचें. विवादाें से दूर रहें. वाहन चलाते समय सतर्कता जरूरी है. पैसाें के मामलाें में समझदारी दिखाएं.
उपाय : शनिवार काे हनुमानजी काे फल और फूल चढ़ाएं. नीले वस्त्र दान करें. ॐ कुम्भाय नमः मंत्र का जाप करें.