इस सप्ताह मकर राशि वालाें के लिए यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में सफलता और सम्मान लेकर आएगा. आर्थिक स्थिति में सुधार हाेगा. सप्ताह के दाैरान नए अवसर मिलेंगे और पुराने कार्याें में सुधार संभव हाेगा. आपके प्रयासाें का परिणाम सकारात्मक रहेगा.कार्यक्षेत्र और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखने से मनाेबल मजबूत रहेगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह मकर राशि के जातकाें काे कैरियर में स्थिरता और प्रगति के अवसर मिलेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और समर्पण काे सराहा जाएगा. व्यापार में नए क्लाइंट मिल सकते हैं, जिससे लाभ बढ़ेगा. नाैकरीपेशा लाेगाें काे पदाेन्नति या नए प्राेजेक्ट मिल सकते हैं. विद्यार्थियाें काे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना हाेगा. व्यावसायिक यात्राएं लाभकारी रहेंगी.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में मेलजाेल बढ़ेगा. जीवनसाथी का सहयाेग मिलेगा और पारिवारिक माहाैल सुखद रहेगा. अविवाहित जातकाें के लिए नए प्रेम संबंध बनने के याेग हैं. पुराने मतभेद दूर हाेंगे. सामाजिक और पारिवारिक कार्यक्रमाें में भागीदारी से खुशी मिलेगी. मित्राें का समर्थन मिलेगा.
हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. थकावट और तनाव से बचें. नियमित व्यायाम और सही खानपान से शरीर मजबूत रहेगा. पेट संबंधी समस्याओं से सतर्क रहें. याेग और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी. पर्याप्त नींद लें.
लकी डेट : 27, 29, 30
कलर : हरा, नीला, क्रीम
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : अति श्रम न करें. विवादाें से दूर रहें. वाहन चलाते समय सतर्कता आवश्यक है. पैसाें के मामलाें में साेच-समझकर निर्णय लें.
उपाय : शनिवार काे शनिदेव काे तेल और काले तिल अर्पित करें. भूरे रंग के वस्त्र दान करें और ॐ शनैश्चराय नमः मंत्र का जाप करें.