दिग्गज एक्टर सतीश शाह का 74 की उम्र में निधन हाे गया. शनिवार काे उन्हाेंने अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से किडनी संबंधी बीमारी से जूझ रहे थे.हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. उन्हाेंने दाेपहर 2.30 बजे अंतिम सांस ली. उनके मैनेजर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनका पार्थिव शरीर हाॅस्पिटल में ही है और उनका अंतिम संस्कार रविवार काे हाेगा. फिल्म प्राेड्यूसर अशाेक पंडित ने सतीश शाह के निधन पर शाेक जताया.अशाेक पंडित ने शाेक संदेश जारी करते हुए लिखा, आपकाे यह बताते हुए दुख और हताशा हाे रही है कि हमारे प्रिय मित्र और बेहतरीन एक्टर सतीश शाह का कुछघंटे पहले किडनी फेल हाेने के कारण निधन हाे गया.
उन्हें हिंदुजा हाॅस्पिटल ले जाया गया जहां उन्हाेंने अंतिम सांस ली.अशाेक पंडित के इस पाेस्ट पर फैंस ने भी सतीश शाह के निधन पर दुख जता रहे हैं और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं. सतीश शाह का एक्टिंग करियर 5 दशक से ज्यादा कार रहा है.उन्हाेंने टीवी शाेज और फिल्माें कई यादगार राेल निभाए औरघर-घर में अपनी पहचान बनाई.साल 1970 में आई फिल्म भगवान परुशराम से उन्हाेंने बाॅलीवुड में कदम रखा.उन्हाेंने कमर्शियल फिल्माें के साथ-साथ आर्ट सिनेमा भी काम किया. जाने भी दाे याराे, अल्बर्ट पिंटाे काे गुस्सा क्याें आता है, अंदाज अपना अपना में काम किया.