इस सप्ताह मिथुन राशि वालाें के लिए यह सप्ताह सक्रिय और फलदायी रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए प्राेजेक्टस और जिम्मेदारियाें में सफलता मिलेगी. आर्थिक दृष्टि से अतिरिक्त आय और लाभ संभव हैं, पर खर्चाें पर नियंत्रण रखें. आप अपने संकल्पाें में दृढ़ रहेंगे और आवश्यक निर्णय समय पर ले पाएंगे.
कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकाें के लिए कार्यक्षेत्र में नए अवसर खुलेंगे. नाैकरीपेशा लाेगाें काे किसी नए प्राेजेक्ट या जिम्मेदारी का प्रस्ताव मिल सकता है, जिससे आपकी क्षमता निखरेगी. व्यवसाय में विस्तार के याेग हैं, परंतु निवेश से पहले अच्छी याेजना बनाएं. विद्यार्थियाें काे प्रतियाेगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है.
रिलेशनशिप : रिश्ताें में आपसी समझ बढ़ेगी. परिवार के साथ तालमेल अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधाें में मधुरता आएगी और कुछ सिंगल जातकाें काे नई दाेस्ती या प्रेम संबंध की शुरुआत हाे सकती है. परिवार में किसी समाराेह या आयाेजन का माैका मिलेगा. वाद-विवाद से बचें और धैर्य रखें.
हेल्थ : स्वास्थ्य में हल्की कमजाेरी महसूस हाे सकती है. थकावट, बेचैनी और तनाव से बचें. याेग और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी. खानपान पर नियंत्रण रखें, ज्यादा तला-भुना भाेजन न करें. नींद पूरी करना आवश्यक है.
लकी डेट : 27, 29, 30
कलर : हरा, नीला, क्रीम
लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
सावधानी : अति आत्मविश्वास से बचें. बिना जांच-पड़ताल के काेई बड़ा फैसला न लें. वाहन चलाते समय सतर्क रहें. वाद-विवाद और अफवाहाें से दूर रहें.
उपाय: बुधवार काे देवघर में हनुमानजी काे दूर्वा अर्पित करें और ॐ बुद्धाय नमः मंत्र का जाप करें. हरे रंग के कपड़े पहनें या दान करें.