न्यूजीलैंड में 13 साल का एक लड़का पेट दर्द से परेशान था. जब वह डाॅक्टर के पास गया ताे उससे पूछा गया कि पिछले कुछ दिनाें में उसने क्या-क्या खाया-पिया है.इस वह लड़के ने चाैंकाने वाला खुलासा किया. उसने कहा कि वह 100 से ज्यादा छाेटे-छाेटे चुंबक निगल गया है. न्यूयाॅर्क पाेस्ट की रिपाेर्ट के मुताबिक, जब डाॅक्टराें ने लड़के के पेट का एक्सरे और अन्य जांच की ताे पता चला कि उसकी आंत में छाेटे-छाेटे सैकड़ाें चुंबक फंसे हुए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये चुम्बक चीनी शाॅपिंग साइट टेमू से खरीदे गए थे.
4-5 दिन पहले निगले थे चुंबक चुंबक निगलने के बाद उसके पेट में दर्द शुरू हाे गया. चार दिन बाद पेट दर्द काफी बढ़ गया. तब वह डाॅक्टर के पास पहुंचा. उसे देश के नाॅर्थ आइलैंड स्थित टाैरंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डाॅक्टराें ने जांच में पाया कि लड़के ने 100 से अधिक उच्च-शक्ति वाले चुम्बक निगल लिए थे.
न्यूजीलैंड मेडिकल जर्नल में शुक्रवार काे प्रकाशित केस रिपाेर्ट के अनुसार, उसने डाॅक्टराें काे बताया कि उसने लगभग एक सप्ताह पहले 80 से 100 छाेटे नियाेडिमियम चुम्बक निगल लिए थे, लेकिन बाद में डाॅक्टराें ने उसकी आंत से लगभग 200 चुम्बक निकाले.
एक्स-रे से पता चला कि उसकी आंताें के विभिन्न भागाें में चुम्बकाें की चार श्रृंखलाएं फंसी हुई थीं, जाे एक-दूसरे काे खींच रही थीं और आस-पास के सेल्स में रक्त प्रवाह काे राेक रही थीं. डाॅक्टराें ने बताया कि दबाव के कारण नेक्राेसिस के कई पैच बन गए थे. इसके लिए आपातकालीन सर्जरी की जरूरत थी. ऑपरेशन में चुम्बक और क्षतिग्रस्त आंत के कुछ हिस्साें काे निकाला गया. डाॅक्टर बिनुरा लेकामलागे, लुसिंडा डंकन-वेरे और निकाेला डेविस ने मेडिकल रिपाेर्ट में लिखा है कि लड़के काे, जिसका नाम नहीं बताया गया है, अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले आठ दिन अस्पताल में बिताने पड़े.