दिवालिया पाकिस्तान इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. अब एक और मुसीबत पड़ाेसी देश के सामने आकर खड़ी हाे गई है. वास्तव में पाकिस्तान में टमाटर की कीमतें एक अलग लेवल पर पहुंच गई हैं. रिपाेर्टाें के अनुसार, लाहाैर और कराची समेत ज़्यादातर बड़े शहराें में टमाटर अब रिकाॅर्ड 700 रुपये प्रति किलाेग्राम की दर से बिक रहा है. कुछ हफ्ते पहले तक टमाटर 100 रुपये प्रति किलाेग्राम बिक रहा था. टमाटर की कीमताें में इस भारी उछाल ने आम लाेगाें का जीना मुश्किल कर दिया है. टमाटर की कीमताें में बढ़ाेतरी लाेकल फैक्टर्स के अलावा अफग़ानिस्तान के साथ व्यापार में व्यवधान भी है. अफगानिस्तान ने 6 हजार से ज्यादा कंटेनर राेक दिए हैं.पाकिस्तान के समा टीवी के अनुसार, देश के बड़े हिस्से में बाढ़ ने फसलाें काे तबाह कर दिया है, व्यापार बाधित हुआ है और सप्लाई की कमी के कारण टमाटर की कीमतें रिकाॅर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं.