मीन

    26-Oct-2025
Total Views |
 
 

Horoscope
इस सप्ताह मीन राशि वालाें के लिए यह सप्ताह प्रयासाें में सफलता और स्थिरता लाएगा. कार्यक्षेत्र में मेहनत सफल हाेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. सप्ताह के दाैरान पुराने कार्याें में सुधार हाेगा और नए अवसर मिलेंगे. आप अपने संकल्पाें में दृढ़ रहेंगे और आवश्यक निर्णय समय पर ले पाएंगे.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह मीन राशि के जातकाें के लिए कैरियर में सकारात्मक परिवर्तन हाेंगे. नए प्राेजेक्टस या जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिनसे आपकी याेग्यता परखा जाएगा. व्यापार में विस्तार के अच्छे अवसर हैं, लेकिन निवेश साेच-समझकर करें. नाैकरीपेशा लाेग अपने काम में लगन से मेहनत करेंगे.विद्यार्थियाें काे पढ़ाई में सफलता मिलेगी. यात्रा लाभकारी रहेगी.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में मिठास बनी रहेगी. जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल हाेगा. अविवाहित जातकाें काे प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी. पुराने विवाद सुलझ सकते हैं. मित्राें और सामाजिक समाराेहाें में भागीदारी से मन प्रसन्न रहेगा. धैर्य और समझदारी से काम लें.
 
 हेल्थ: स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, पर तनाव से बचें. याेग और ध्यान से मानसिक शांति मिलेगी. खानपान संतुलित रखें. पेट संबंधी समस्याओं से सतर्क रहें. पर्याप्त नींद और आराम आवश्यक है. नियमित व्यायाम करें.
 
 लकी डेट : 26, 31, 01
 
 कलर : लाल, पीला, गुलाबी
 
 लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, रविवार
 
 सावधानी : जल्दबाजी और अति आत्मविश्वास से बचें. विवादाें में न पड़ें.वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. वित्तीय मामलाें में साेच-समझकर निर्णय लें.अफवाहाें से दूर रहें.
 
 उपाय : गुरुवार काे सरसाें कां तेल मंदिर में जलाएं. समुद्री हरे रंग के वस्त्र दान करें. ॐ मीनाय नमः मंत्र का जाप करें.