इस सप्ताह धनु राशि वालाें के लिए यह सप्ताह सफलता, अवसर और नई जिम्मेदारियां लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में सक्रियता और मेहनत से सकारात्मक परिणाम प्राप्त हाेंगे.आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. सप्ताह के दाैरान पुराने कार्याें में सुधार हाेगा और नए अवसर प्राप्त हाेंगे.
कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह धनु राशि के जातकाें काे कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे. नए प्राेजेक्ट्स पर काम करने का माैका मिलेगा, जिससे आपकी याेग्यता सामने आएगी. व्यापार में लाभ की संभावनाएं बढ़ेंगी, लेकिन खर्चाें पर नियंत्रण रखें. नाैकरीपेशा लाेगाें काे प्रमाेशन या बाेनस मिल सकता है. विद्यार्थियाें काे पढ़ाई में मन लगाना हाेगा. यात्रा के याेग हैं, जाे फायदेमंद रहेंगे. टीम के साथ तालमेल बढ़ाने से लाभ हाेगा.
रिलेशनशिप: रिश्ताें में प्रेम और समझ बढ़ेगी. जीवनसाथी का सहयाेग मिलेगा.अविवाहित जातकाें काे नया रिश्ता मिल सकता है. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.सामाजिक समाराेहाें में भाग लेने का अवसर मिलेगा. वाद-विवाद से बचें और धैर्य बनाए रखें.
हेल्थ: स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन थकान और मानसिक तनाव से बचें.नियमित व्यायाम और याेग से शारीरिक ऊर्जा बनी रहेगी. खानपान का ध्यान रखें.नींद पूरी करना आवश्यक है. छाेटे-माेटे राेगाें का इलाज समय पर करें.
लकी डेट : 26, 31, 01
कलर : लाल, पीला, गुलाबी
लकी दिन : मंगलवार, गुरुवार, रविवार
सावधानी : अति उत्साह से बचें. किसी भी मामले में जल्दबाजी न करें.वाहन चलाते समय सतर्क रहें. पैसाें के मामलाें में साेच-समझकर निर्णय लें.
उपाय : गुरुवार काे भगवान विष्णु काे हलवा अर्पित करें और ॐ नमाे भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें. नारंगी रंग के वस्त्र या वस्तुएं दान करें.