वृषभ

    26-Oct-2025
Total Views |
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह वृष राशि वालाें के लिए यह सप्ताह सकारात्मक बदलाव और कार्यक्षेत्र में नए अवसर लेकर आएगा. आप अपने प्रयासाें में सफलता पाएंगे और वरिष्ठाें का सहयाेग प्राप्त हाेगा. आर्थिक स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी, पर बड़े खर्चाें और निवेश में सतर्कता आवश्यक है.
 
 कैरियर/ बिजनेस: इस सप्ताह वृष राशि के जातकाें के लिए कैरियर में स्थिरता और सफलता के याेग हैं. नाैकरी में पदाेन्नति या नई भूमिका मिल सकती है. सहकर्मियाें के साथ बेहतर तालमेल रहेगा, जिससे टीम वर्क में बढ़त मिलेगी.व्यापार में काेई रुका हुआ साैदा आगे बढ़ेगा. किसी पुराने क्लाइंट से अच्छी डील हाे सकती है. विद्यार्थी अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ेंगे.
 
 रिलेशनशिप : रिश्ताें में भावनात्मक गहराई बढ़ेगी. अविवाहित जातकाें काे आकर्षक प्रस्ताव मिल सकता है. विवाह याेग्य लाेगाें के रिश्ते तय हाे सकते हैं.प्रेम संबंधाें में कुछ गलतफहमियां हाे सकती हैं, लेकिन बातचीत से सुलझ जाएंगी.परिवार का माहाैल खुशनुमा रहेगा.
 
 हेल्थ : स्वास्थ्य सामान्य रहेगा लेकिन काम की अधिकता से मानसिक थकान हाे सकती है. ब्लड प्रेशर या डायबिटीज के मरीज ध्यान रखें. याेग, ध्यान व संयमित भाेजन जरूरी है. पेट संबंधी दिक्कतें हाे सकती हैं.
 
 लकी डेट : 27, 29, 30
 
 कलर : हरा, नीला, क्रीम
 
 लकी दिन : बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
 
 सावधानी : अनावश्यक खर्चाें से बचें. रिश्ताें में जिद न करें. कार्यक्षेत्र में किसी की निंदा में न उलझें. पुरानी बाताें काे लेकर विवाद न बढ़ाएं.
 
 उपाय: शुक्रवार काे मां लक्ष्मी काे खीर अर्पित करें और ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जाप करें. सफेद वस्त्र दान करें.