12 हजार स्पेशल ट्रेन चलाने के केंद्र सरकार के वादे खाेखले : राहुल गांधी

    26-Oct-2025
Total Views |
 

train 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि, रेल मंत्री ने त्याैहारी सीजन में 12000 विशेष ट्रेनें चलाने की बात कही थी, लेकिन ठसाठस भरी और अमानवीय सफर ने डबल इंजन सरकार की पाेल खाेल कर रख दी है.गांधी ने शनिवार काे एक्स पर एक पाेस्ट में कहा कि बिहार के लाेगाें के लिए त्याैहारी सीजन में घर लाैटना घर, परिवार और गांव से अपनेपन की लालसा का प्रतीक है लेकिन उनके लिए अपने घर जाना एक बड़ा संघर्ष बन गया है. बिहार जाने वाली हर रेलगाड़ी में क्षमता से दाे गुना लाेग ठूंस-ठूंस कर भेजे जा रहे हैं. घर जाने की है यह यात्रा एक तरह से अमानवीय यात्रा हाे गई है और 12000 स्पेशल ट्रेन चलाने की डबल इंजन सरकार के दावे खाेखले साबित हाे गए हैं.कांग्रेस नेता ने कहा, त्याैहाराें का महीना है-दिवाली, भाईदूज, छठ. बिहार में इन त्याैहाराें का मतलब सिर्फ आस्था नहीं, घर लाैटने की लालसा है-मिट्टी की खुशबू, परिवार का स्नेह, गांव का अपनापन लेकिन यह लालसा अब एक संघर्ष बन चुकी ह