पूजा -अर्चना के साथ हुआ छठ महापर्व का समापन

    29-Oct-2025
Total Views |

chath
 
छठ महापर्व का मंगलवार काे आखिरी दिन था, व्रतियाें ने उगते सूर्य काे अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया.यह छठ पूजा बिहार ही नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया-अमेरिका सहित दुनियाभर में पूजा की रही धूम रही. वहीं दिल्ली-पटना में भारी भीड़ उमड़ी. व्रतियाें ने सुख-समृद्धि की कामना की.कई जगहाें पर प्रसाद का वितरण किया गया.श्रद्धालुओं ने व्रतियाें के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया.विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार 4 दिन का ये महापर्व 25 अक्टूबर काे नहाय खाय से शुरू हुआ था. आज उगते सूरज काे ऊषा अर्घ्य के साथ संपन्न हाे गया.
 
इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म हाे गया. उगते सूर्य काे अर्घ्य देने का मुहूर्त सुबह 06:27 बजे तक था. देश के साथ विदेश में भी छठ महापर्व मनाया गया. बिहार, यूपी, राजस्थान,मध्य प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र (मुंबई) में भी छठ महापर्व की धूम रही. ठंड बढ़ने के बाव जूद महिलाएं पानी में खड़ी नजर आईं. वहीं, दिल्ली में करीब 1300 घाटाें पर छठ पूजा का आयाेजन हुआ, जिनमें 17 प्रमुख घाट यमुना नदी के किनारे बनाए गए थे. मुंबई और ठाणे में 83 स्थानाें पर सामूहिक छठ पूजा का आयाेजन किया गया था. वहीं फिजी, सूरीनाम, माॅरिशस, त्रिनिनाद-टाेबेगाे में भी बड़ी संख्या में भारतीयाें ने छठ पूजा का आयाेजन किया गया.