जुबीन गर्ग माैत केस में पांचाें आराेपियाें की न्यायिक हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ाई

    29-Oct-2025
Total Views |
 

jubin 
 
गुवाहाटी, 28 अ्नटूबर (वि.प्र.) असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की माैत के मामले में मंगलवार काे कामरूप मेट्राेपाॅलिटन की अदालत ने पांचाें आराेपियाें की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ा दी गई है.आराेपियाें में नाॅर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयाेजक श्यामकानू महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके चचेरे भाई व पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग और निजी सुरक्षा अधिकारी नंदेश्वर बाेर व प्रवीण वैश्य शामिल हैं. फिलहाल सभी आराेपी ब्नसा जेल में बंद हैं. मंगलवार काे इन्हें वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. अदालत ने कहा कि जांच जारी रहने के कारण सभी काे 14 दिन और न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. पांच आराेपियाें में नाॅर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के चीफ ऑर्गनाइजर श्यामकानू महंत, सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, उनके कजिन और पुलिस ऑफिसर संदीपान गर्ग और उनके पर्सनल सिक्याेरिटी ऑफिसर नंदेश्वर बाेरा व प्रबीन बैश्य शामिल हैं. जुबीन गर्ग की माैत 19 सितंबर काे सिंगापुर में कथित ताैर पर स्कूबा डाइविंग के दाैरान हुइ