‘लालटेन’ या ‘पंजे’ वाले सभी बिहारियाें का अपमान करते

    31-Oct-2025
Total Views |
 
 

BH 
लालटेन वाले हाें या पंजे वाले सभी बिहारियाें का अपमान करते हैं. यह प्रतिपादन प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने किया. वे गुरुवार काे मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा काे संबाेधित कर रहे थे. उन्हाेंने कहा- बिहारियाें काे गाली देने वालाें काे प्रचार में बुलाया जा रहा है.पीएम माेदी ने कांग्रेस-राजद पर जमकर हमला बाेलते हुए कहा- नरेन्द्र-नीतीश आपके सपने काे पूरा करने में जुटे हैं. वहीं कांग्रेस-राजद वाले बिहार और बिहारियाें का अपमान करते हैं. तेलंगाना और कर्नाटक में कांग्रेस के नेता बिहारियाें काे गालियां देते हैं. तमिलनाडु में डीएमके के नेता बिहारियाें काे प्रताड़ित करते हैं. और इस बार के चुनाव में ताे कांग्रेस ने सारी हदें पार कर दी है. जिन लाेगाें ने बिहार काे गालियां दीं, उन्हें कांग्रेस ने चुनाव-प्रचार के लिए बुलाया. ये साेची-समझी साजिश के तहत हाे रहा है. कांग्रेस चाहती है कि राजद का चुनाव में नुकसान हाे, इसलिए उन्हें प्रचार के लिए बुला रही है. ये एक उदाहरण है कि कांग्रेस-राजद की लड़ाई कितनी बड़ी हाेती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा, जंगलराज के नेता आपकाे लगातार गुमराह कर रहे हैं, आपकाे लालच दे रहे हैं.
 
आरजेडी का घाेषणापत्र, कांग्रेस का घाेषणापत्र, घाेषणापत्र नहीं है. उन्हाेंने अपनी रेट लिस्ट बता दी है. उनकी हर घाेषणा के पीछे असली मकसद जबरन वसूली, फिराैती, लूट, भ्रष्टाचार, ये सब है. इससे पहले उन्हाेंने मुजफ्फरपुर में कांग्रेस-राजद पर जमकर निशाना साधा. उन्हाेंने जंगलराज से लेकर कांग्रेस-राजद के चुनावी प्रचार काे लेकर हमला बाेला है. पीएम ने कहा, हमारी सरकार छठ महापर्व काे यूनेस्काे की विश्व विरासत की सूची में शामिल कराने की काेशिश में है. एक ओर आपका बेटा छठी मइया की जयकार दुनिया में कराने में लगा है. दूसरी तरफ कांग्रेस-राजद छठी मइया का अपमान कर रहे हैं. क्या काेई कभी भी वाेट पाने के लिए छठी मइया का अपमान कर सकता है क्या. बिहार और देश की जनता ये अपमान कभी नहीं भूलेगी.इसका मुंहताेड़ जवाब देगी. राष्ट्रीय जनता दल के शासन काे याद दिलाते हुए पीएम ने उस दाैरान हुए अपहरण, हत्याओं का जिक्र करते हुए कहा, आरजेडी और कांग्रेस वालाें की पहचान सिर्फ 5 चीजाें से है. कट्टा, क्रूरता, कटुता, कुशासन, करप्शन ये जंगल राज की पहचान है.