कॉक्लिया संस्था को इस वर्ष का ‌‘जनसेवा पुरस्कार' घोषित

जनसेवा सहकारी बैंक की वर्षगांठ पर घोषणा :1 नवंबर की शाम को हड़पसर में आयोजन

    31-Oct-2025
Total Views |
vdsv  
नवी पेठ, 30 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

इस वर्ष का जनसेवा पुरस्कार 2025 कॉक्लिया पुणे फॉर हियरिंग एंड स्पीच, पुणे को प्रदान किया जाएगा. यह संस्था बधिर और कम सुनने वाले बच्चों को बोलने में मदद करने के लिए प्रयासरत है. यह पुरस्कार का 26वां वर्ष है. हर साल जनसेवा सहकारी बैंक के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर जनसेवा पुरस्कार प्रदान किया जाता है. शनिवार (1 नवंबर) को शाम 5.30 बजे 53वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम विट्ठल तुपे नाट्यगृह (मालवाड़ी, हडपसर) में आयोजित किया जाएगा. बताया गया कि डॉ. प्रवीण दबडघाव अध्यक्ष के रुप में और प्रेरक वक्ता गणेश शिंदे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी जनसेवा सहकारी बैंक के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हिरेमठ ने दी. बुधवार (29 अक्टूबर) को पत्रकार भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष रवि तुपे, निदेशक राजेंद्र वालेकर, निदेशक सचिन शिरुडे, निदेशक राजन वडके और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिरीष पोलेकर उपस्थित थे. बैंक का कुल कारोबार 3,003.46 करोड़ रुपये है. वर्तमान में, बैंक की कुल 28 शाखाएं हैं, जिनमें से 21 पुणे और पिंपरी चिंचवड़ शहरों में, 3 पुणे जिले में, 3 सातारा जिले में और 1 शाखा ठाणे में है.