हास्य याेग आंदोलन के विस्तार हेतु ‌‘हास्यदूत' बनाएं

प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने व्यक्त की अपेक्षा : नवचैतन्य हास्य योग परिवार ने वर्षगांठ मनाई

    31-Oct-2025
Total Views |
vsdv

स्वारगेट, 30 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
नवचैतन्य हास्य योग परिवार सचमुच पुणे की शान है. हास्य योग सुखी जीवन की कुंजी है. पुणे के हर कोने में इस हास्य आंदोलन को और प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए, सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया ने आशा व्यक्त की कि विभिन्न स्थानों पर हास्य दूत बनाए जाने चाहिए. हाल ही में गणेश कला क्रीड़ा मंदिर में नवचैतन्य हास्य योग परिवार की वर्षगांठ उत्साहपूर्वक मनाई गई. इस अवसर पर, आधिकारिक अभ्यास पुस्तिका नवचैतन्य आरोग्य संहिता का विमोचन किया गया. साथ ही संस्थापक अध्यक्ष विट्ठल काटे को उनके 89वें वर्ष के अवसर पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. भाग्येश कुलकर्णी, मनस्विनी साड़ी की गोदावरी रूकरी, द्वारकादास शामकुमार टेक्सटाइल प्रा. लि. के निदेशक द्वारकादास माहेेशरी, दि पूना मर्चेंट्स चेंबर के अध्यक्ष राजेंद्र बाठिया, पूर्व नगरसेवक श्रीनाथ भिमाले, वरिष्ठ उद्यमी प्रकाश धोका, सोलारिस क्लब की डॉ. अमृता दलवी, मुख्य संयोजक मकरंद टिल्लू, उपाध्यक्ष सुमन काटे, सचिव पोपटलाल शिंगवी, कोषाध्यक्ष एड. रामचन्द्र राऊत, ट्रस्टी प्रमोद ढेपे, जयन्त दशपुत्रे, एकनाथ सुगावकर, अतुल सलागारे, दत्तात्रेय कुन्दन, हरीश पाठक, सुनील देशपांडे आदि उपस्थित थे. राजेंद्र बाठिया, प्रकाश धोका, मकरंद टिल्लू, विट्ठल काटे और सुमन काटे ने भी अपने विचार साझा किए. दो हजार से अयादा लोगों की उपस्थिति में 600 से अयादा वरिष्ठ नागरिकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. सुभाष राजवाड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया. विजय भोसले ने धन्यवाद ज्ञापन किया.  
 
खुलकर हंसना, दवा से भी अयादा असरदार

मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. भाग्येश कुलकर्णी ने कहा, हास्ययोग तनाव कम करने और मधुमेह जैसी बीमारियों को नियंत्रित करने में बेहद उपयोगी है. नियमित हास्ययोग शरीर में हार्मोन्स का संतुलन बनाए रखता है. रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ पल खुलकर हंसना, दवा से भी अयादा असरदार है.