शिवाजीनगर, 30 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पहली WHIZZKID रैपिड शतरंज प्रतियोगिता रविवार (26 अक्टूबर) को पुणे के प्रतिष्ठित टाटा हॉल (बी.एम. सी.सी. कॉलेज) में सफलतापूर्वक संपन्न हुई. बाकलीवाल ट्यूटोरियल्स और किंग्स इंडियन चेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में पूरे महाराष्ट्र से आए प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों के बीच बुद्धिमत्ता, रणनीति और उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया. कुल 310 खिलाड़ियों ने तीन श्रेणियों, अंडर 16, अंडर 14 और अंडर 12, में अपने कौशल और प्रतिस्पर्धी भावना का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में कुल 7 रैपिड राउंड्स खेले गए. प्रतियोगिता का उद्घाटन फिडे मास्टर गौरव बाकलीवाल द्वारा किया गया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल भावना, दृढ़ता और संकल्प के महत्व पर प्रेरणादायी विचार साझा किए. साथ ही उन्होंने शतरंज के माध्यम से इन गुणों को विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया. आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, अभिभावकों, स्वयंसेवकों और अधिकारियों का हृदयपूर्वक धन्यवाद व्यक्त किया तथा इस प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले युवा, बुद्धिमत्ता और रणनीतिक उत्कृष्टता के उत्सव के रूप में आगे बढ़ाने का संकल्प व्यक्त किया. विजेताओं की सूची अंडर 16 वर्ष गु्रप- 1. विहान दावड़ा (फिडे रेटिंग 1871, अंक 6.5/7) वर्तमान में बीटी के कक्षा 11 के छात्र 2.ओजस देवशत्वर (फिडे रेटिंग 1778, अंक 6/7) वर्तमान में बीटी के कक्षा 11 के छात्र 3. सीएम अर्णव कदम (ऋखऊए रेटिंग 1867, अंक 6/7) वर्तमान में बीटी के कक्षा 10 के छात्र. अंडर 14 वर्ष ग्रुप 1. लाथिक राम (फिडे रेटिंग 1896, अंक 6/7) 2. भुवन कोंनूर (फिडे रेटिंग 1545, अंक 6/7) 3. एएफएम ईशान कदम (फिडे रेटिंग 1520, अंक 6/7) अंडर 12 वर्ष गु्रप 1. अविरत चौहान (फिडे रेटिंग 2071, अंक 7/7) 2. क्षितिज प्रसाद (फिडे रेटिंग 1783, अंक 6/7) 3. कविन मथियाझगन (फिडे रेटिंग 1533, अंक 6/7).  
 
रोचक शतरंज और तर्क-आधारित पहेलियां बाकलीवाल ट्यूटोरियल्स के संस्थापक और प्रतियोगिता निदेशक वैभव बाकलीवाल ने अंतर्राष्ट्रीय मास्टर अक्षय बोरगांवकर (वर्तमान में बीटी के कक्षा 11 के छात्र) के साथ एक रोचक संवाद किया. इस चर्चा में उन्होंने शतरंज और शिक्षा के पारस्परिक संबंधों पर विचार किया तथा बताया कि कैसे शतरंज से विकसित होने वाली विश्लेषणात्मक सोच, धैर्य और समस्या-समाधान की क्षमता शैक्षणिक उत्कृष्टता और 21वीं सदी के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सफलता के लिए सहायक होती है. दोनों ने प्रतिभागियों को कुछ रोचक शतरंज और तर्क- आधारित पहेलियों से भी चुनौती दी, जिनका दर्शकों ने उत्साहपूर्वक आनंद लिया.