अग्र शक्ति सामाजिक मंच द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में गाेवर्धन पूजा, अन्नकूट, छप्पन भाेग एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयाेजन अध्यक्ष शाेभा अग्रवाल के नेतृत्व में अजंता पार्टी हाॅल में किया गया. सदस्याें ने परिवार सहित मुंबई में ‘वृंदावन का आनंद’ झांकी दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण किया. मंत्री निशा जैन ने बताया सभी सदस्याें की उपस्थित ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. शशि अग्रवाल ने संस्था का प्राेत्साहन बढ़ाने के लिए सभी अतिथियाें एवं सदस्याें का आभार प्रकट किया.