लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नालंदा के नूरसराय में गुरुवार काे चुनावी सभा काे संबाेधित करते हुए कहा- बिहार का युवा सपना देखता है कि इंजीनियर बनूंगा, डाॅक्टर बनूंगा. मां- पिता के पास जाता है और कहता है कि मुझे पढ़ाई करनी है. महीनाें की मेहनत के बाद परीक्षा के एक दिन पहले पेपर लीक हाे जाता है और बिहार का ईमानदार युवा देखता रह जाता है.नीतीश कुमार कहते हैं कि 20 साल में बिहार काे बदल दिया. लेकिन मैं पूछता हूं कि क्या बिहार में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य मिल सकता है. बिहार के अस्पतालाें में लाेग जीने नहीं मरने जाते हैं. दूसरी तरफ पीएम माेदी खड़े हैं. पीएम के हाथ में नीतीश का रिमाेट है. नीतीश से जाे करवाना है पीएम करवा देंगे. बिहार काे नीतीश नहीं चलाते हैं. सरकार अमित शाह-माेदी चलाते हैं.राहुल गांधी ने कहा, मैं बिहार के युवाओं से सवाल पूछना चाहता हूं्. मैं देश के किसी भी प्रदेश में जाता हूं ताे वहां मुझे बिहार के लाेग दिखाई देते हैं. दुबई जैसी जगह काे आपने अपने खून पसीने से बनाया है. मेरा आपसे सवाल है कि जब आप दुबई और बेंगलुरु जैसा शहर बना सकते हाे ताे ये बिहार में क्याें नहीं कर पाते हाे.