मुंबई में 17 बच्चाें काे बंधक बनानेवाले का एनकाउंटर

    31-Oct-2025
Total Views |
 

Mumbai 
 
मुंबई में 17 बच्चाें काे बंधक बनानेवाले का एनकाउंटर कर दिया गया है. यह घटना मुंबई स्थित पवई के आरए स्टूडियाें में हुई. बच्चाें काे छुड़ाने हेतु पुलिस द्वारा की गाेलीबारी में राेहित आर्य घायल हाे गयाउसके बाद हाॅस्पिटल में उपचार के दाैरान उसकी माैत हाे गयी.आराेपी राेहित आर्य ने दावा किया था कि‘माझी सुंदर शाला’ के लिए मुझे 2 कराेड़ का टेंडर मिला था लेकिन पेमेंट अब तक नहीं मिला. मैं आतंकी नहीं हूं, अपनी मांग काे पूरी करने बच्चाें काे बंधक बनाया. पूर्व मंत्री दीपक केसरकर ने सफाई दी - उसे दाे कराेड़ का पेमेंट कर दिया गया था.मुंबई के पवई स्थित एक स्टूडियाे में 17 बच्चाें काे बंधक बनाकर रखने वालेहित आर्य काे पुलिस ने मुठभेड़ में सीने में बाईं ओर गाेली मारकर ढेर कर दिया.
 
उसका शव फिलहाल सेवन हिल्स हाॅस्पिटल में रखा गया है. यूट्यूबर राेहित आर्य ने गुरुवार दाेपहर 1:45 बजे मुंबई के पवई इलाके में स्थित आरए स्टूडियाे में 17 बच्चाें, एक वरिष्ठ नागरिक और एक नागरिक काे बंधक बना लिया था. पुलिस और विशेष कमांडाे ने उसे गाेली मारकर सभी बंधकाें काे सुरक्षित छुड़ा लिया.गाेलीबारी में आराेपी घायल हाे गया.उसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई.पुलिस की कार्रवाई एक घंटे तक चली. माैके से एयर गन और केमिकल जब्त किए गए. हालांकि, आराेपी राेहित आर्य का मकसद अभी भी अज्ञात है. पुलिस के मुताबिक, आराेपी ने 100 से ज़्यादा बच्चाें काे ऑडिशन के लिए बुलाया था.आरए स्टूडियाे की पहली मंजिल पर एक्टिंग की कक्षाएं चलती हैं, जहां बच्चाें काे बंधक बनाया गया था.
 
घटना के दाैरान बच्चे स्टूडियाे की खिड़कियाें से बाहर झांकते देखे गए. बच्चाें के माता-पिता भी पहुंच गए थे.दाेपहर 1:45 बजे सूचना मिली कि स्टूडियाे में बच्चाें काे बंधक बनाकर रखा गया है. पुलिस की एक टीम तुरंत माैके पर पहुंची और आराेपी से बात करने की काेशिश की.आराेपी काे समझाने में नाकाम रहने पर पुलिस बाथरूम के रास्ते स्टूडियाे में घुसी और उसे हिरासत में ले लिया.इसी दाैरान, आर्य ने बच्चाें काे मानव ढाल बनाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में राेहित पर गाेली चलाई. मुठभेड़ में वह पुलिस की गाेली से घायल हाे गया और बाद में हाॅस्पिटल ले जाने पर उसे मृत घाेषित कर दिया गया. पुलिस ने माैके से एक एयर गन और कुछ रसायन बरामद किए हैं.