सोमेश्वर फाउंडेशन द्वारा किसानों के लिए 5 लाख रूपयों की मदद
	
	
		
  पूर्व नगरसेवक सनी विनायक निम्हण ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को चेक सौंपा मुंबई जाकर मुख्यमंत्री को मदद की सहायता राशि प्रदान की
	
	
		    31-Oct-2025
		
	
	
	    Total Views | 
	
	
	
		पुणे/मुंबई, 30 अक्टूबर (आ.प्र.) मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र में हुई अतिवृष्टि के कारण किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. इसी पृष्ठभूमि पर किसानों की मदद के लिए सोमेेशर फाउंडेशन और सनीज फूड्स की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में पांच लाख पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपए का चेक सुपुर्द किया गया. मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सनी विनायक निम्हण ने यह चेक सौंपा. सोमेेशर फाउंडेशन और सनीज फूड्स की ओर से हर साल दिवाली के अवसर पर आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण फराल रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जाता है. ना नफा, ना नुकसान के सिद्धांत पर चलने वाले इस उपक्रम को बड़ी प्रतिक्रिया मिलती है. इस फराल बिक्री से प्राप्त हुई राशि का कुछ हिस्सा मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने का निर्णय निम्हण परिवार ने लिया था. सोमेश्वर फाउंडेशन व सनीज फूड्स की ओर से दिवाली के त्यौहार पर बाढ़ पीड़ीत किसानों को मदद करने का विचार रखा, दिवाली मिठाई की किफायती दामो में बिक्री राशी को जोडकर निम्हण परिवार ने अपनी ओर से भी सहयोग देकर निर्णय को साकार किया. चेक स्वीकार करते समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस उपक्रम की सराहना की और सोमेश्वर फाउंडेशन के भविष्य के कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं. ऐसी जानकारी सनी विनायक निम्हण ने दी.