आबू रोड स्थित तिरुपति मंदिर का भव्य वार्षिक महोत्सव संपन्न

    31-Oct-2025
Total Views |
 
vdsv
मुंबई, 30 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

राजस्थान के आबू रोड़ में मावल स्थित और पूरे मध्य-उत्तर भारत के श्रद्धास्थान बन चुके भव्य तिरुपति देवस्थान मंदिर के चौथे वार्षिक महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की बेशुमार भीड़ ने इस मंदिर की महत्ता में चार चांद लगा दिए. मां पद्मावती और श्री विजयावेंकटेश्वर तिरुपति बालाजी धाम का चौथा दिव्य वर्ष उत्सव भक्ति, दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिक आनंद से ओतप्रोत रहा. भक्तों ने सुंदर कांड पाठ, अभिषेक पूजा, हवन, शोभा यात्रा और भव्य कल्याणम पूजा जैसे पवित्र अनुष्ठान देखे, जो ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की सालगिरह के प्रतीक थे. यह उत्सव भगवान वेंकटेश्वर और देवी पद्मावती के विश्वास, एकता और अनंत आशीर्वाद को दर्शाता है, जिससे दिव्य कृपा और भक्ति के चार शानदार साल पूरे हुए. दो दिन के इस कार्यक्रम में पाठ, पूजा, हवन, शोभा यात्रा और कल्याणम समारोह जैसे कई पवित्र अनुष्ठान मुख्य ट्रस्टी सीए उत्तम अग्रवाल की अगुवाई में पूरे हुए. यह ब्रह्मोत्सव अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ हुआ. सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी. बालाजी महाराज के जयकारों और भक्ति गीतों से पूरा धाम गूंजता रहा. उत्तम अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में देशभर के कोने कोने से आए गणमान्य हस्तियों ने शिरकत की. मुख्य कार्यक्रम के रूप में महाप्रसाद का आयोजन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया. भक्तों ने भगवान बालाजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया. इसमें बालाजी धाम के संस्थापक सीए उत्तम प्रकाश अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक, स्थानीय श्रद्धालु और बाहर से आए भक्त शामिल हुए. मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया था, भक्तों की सुविधा के लिए विभिन्न व्यवस्था समिति के सदस्यों ने सतत सेवा दी. भजनों, कीर्तन और आरती के दौरान भक्त भावविभोर हो उठे. आयोजन के समापन पर श्रद्धालुओं ने देश और समाज की सुख-समृद्धि की कामना की. अंत में आयोजन समिति की ओर से आगंतुकों और सहयोगियों का आभार माना. ब्रह्मोत्सव के दौरान मावल क्षेत्र भक्ति, श्रद्धा और सेवा के रंगों में रंगा नजर आया. इससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और आनंद से भर उठा.