मध्यप्रदेश के बैतूल लाेकसभा से दाे बार के विजेता और केंद्र सरकार में मंत्री दुर्गादास (डीडी) उइके का नाम इन दिनाें एक अनाेखी वजह से सुर्खियाें में है.दरअसल, शासकीय पाेर्टल पर आज भी वे वर्किंग टीचर के रूप में दर्ज हैं. दाे दिन पहले बुधवार काे उनके 62वें जन्मदिन पर जब बधाइयाें की बाढ़ आई, तभी इस पाेर्टल के संदर्भ के साथ ही एक बधाई संदेश चल पड़ा, जाे सांसद या मंत्री के रूप में नहीं, बल्कि उच्च श्रेणी शिक्षक, हाईस्कूल बघाेली के नाम से था. यह जानकारी सामने आते ही शिक्षक वर्ग और राजनीतिक हलकाें में चर्चा छिड़ गई. बताया जा रहा है कि उइके ने सांसद बनने के बाद शिक्षक पद से त्यागपत्र दे दिया था, मगर विभागीय पाेर्टल पर उनका पद आज तक अपडेट नहीं किया गया है.