पुणे एयरपाेर्ट पर मनाया जा रहा विजिलेंस अवेयरनेस वीक

    31-Oct-2025
Total Views |
vsdvbd
पुणे, 30 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पुणे सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के निर्देशों के अनुसार पुणे एयरपोर्ट पर 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक विजिलेंस अवेयरनेस वीक 2025 मना रहा है. इस मौके पर चीफ विजिलेंस ऑफिसर डॉ.निखिल कुमार कनौजिया ने सीटीई- टाइप इंटेंसिव एग्जामिनेशन और इन्वेस्टिगेशन और रिपोर्ट करना इस विषय पर आयोजित वर्कशॉप का उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, डॉ. कनौजिया ने बताया कि विजिलेंस डिपार्टमेंट ने पहले कई प्रिवेंटिव विजिलेंस पहल की हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विजिलेंस का सबसे अयादा असर तब होता है जब वह सजा देने के बजाय रोकथाम करने वाला हो. इसी सोच को ध्यान में रखते हुए, एएआई ने 95 वर्कशॉप आयोजित किए हैं, जिनमें 8,600 से अयादा कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, और विभिन्न सरकारी विभागों और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स के लगभग 4,250 कर्मियों के लिए 51 अतिरिक्त वर्कशॉप भी आयोजित किए गए. एसेट मैनेजमेंट सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए भी ठोस कदम उठाए गए हैं, जो ईमानदारी, जवाबदेही और अच्छे शासन के प्रति की लगातार प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.