अग्रवाल सोशल नेटवर्क क्लब का ‌‘एएसएन नवरास' संपन्न

गरबा-डांडिया और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को किया मंत्रमुग्ध

    04-Oct-2025
Total Views |
 
dfsbf
एरंडवणे, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
अग्रवाल सोशल नेटवर्क (एएसएन) क्लब द्वारा नवरात्री के दौरान एरंडवणे के सिद्धी साज बैंक्वेट हॉल में ‌‘एएसएन नवरास' उत्सव आयोजित किया गया था. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को सफल बनाया. कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन और मां दुर्गा की महाआरती के साथ की गई थी, इसके बाद गरबा-डांडिया और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस विशेष आयोजन में चेयरपर्सन की भूमिका पवन अग्रवाल ने निभाई एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में बीओडी सदस्यगण अरविंद गोयल, गौरव अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, विशाल अग्रवाल एवं कल्पना अग्रवाल का विशेष योगदान रहा. साथ ही फर्स्ट लेडीज प्रियंका अग्रवाल, माला अग्रवाल, विनीता गुप्ता, पूजा अग्रवाल एवं नूतन अग्रवाल ने आयोजन की व्यवस्थाओं में सक्रिय सहभागिता निभाई. एएसएन क्लब अपने सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए हर महीने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है. इनका उद्देश्य समाज में आपसी मेल-मिलाप और पारस्परिक संबंधों को सुदृढ़ बनाना है. यह क्लब पिछले 14 सालों से निरंतर समाजसेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है. क्लब की स्थापना राहुल राम अग्रवाल एवं ममता अग्रवाल द्वारा की गई थी. वर्तमान में अमित अग्रवाल क्लब के अध्यक्ष हैं, जबकि सचिव का दायित्व पवन अग्रवाल निभा रहे हैं . वहीं कोषाध्यक्ष के रूप में अजय अग्रवाल कार्यरत हैं.