अग्रबंधु सेवा समिति मुंबई द्वारा श्री अग्रसेन जी का मंगलपाठ संपन्न

गोरेगांव (वेस्ट) में आयोजित कार्यक्रम में कोलाबा से विरार एवं नवी मुंबई के अग्रबंधु उपस्थित रहे

    04-Oct-2025
Total Views |
bfdvds   
 
मुंबई, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अग्रबंधु सेवा समिति मुंबई द्वारा भगवान अग्रसेन जी के 5150वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित श्री अग्रसेन जी का मंगलपाठ भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम शनिवार, 27 सितंबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल, 27, जवाहर नगर गोरेगांव (वेस्ट), मुंबई में आयोजित किया गया था. अग्रबंधु महिला समिति की अध्यक्ष सुधा लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के सांनिध्य में, चिढावा (राजस्थान) से पधारे वाणीभूषण प्रभुशरण तिवारी एवं साथियों द्वारा भगवान अग्रसेन जी की जीवनी पर आधारित संगीतमय वाचन व सजीव झांकियों का प्रदर्शन जिसमें भगवान अग्रसेन जी का जन्म, उनकी शिक्षा व माता माधवी के साथ उनका पाणिग्रहण संस्कार तथा कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी के सांनिध्य व उनके आशीर्वाद के साथ कार्यक्रम, समारोह अध्यक्ष महेश बंसीधर अग्रवाल (चेयरमैन : जीटीवी ग्रुप ऑफ करपनीज) के सांनिध्य में संस्थाध्यक्ष अमरीशचंद अग्रवाल ट्रस्टी एवं महोत्सव संयोजक लक्ष्मीनारायण अग्रवाल (मन्नू सेठ) एवं बृजमोहन गुप्ता (चंदू सेठ) एवं मानद मंत्री उदेश अग्रवाल के निर्देशन, महिला समिति मंत्री मधु राजेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा कोषाध्यक्ष गोपाल दास गोयल की उपस्थिति एवं ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल के संचालन में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. संयुक्त मंत्री व मीडिया प्रभारी अनिल आर अग्रवाल एवं संयुक्त कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सत्यनारायण अग्रवाल (ट्रस्टी- परमार्थ सेवा समिति), विशिष्ट अतिथि डॉ. आलोक अग्रवाल (चेयरमैन इलेक्ट्रोप्लास्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड), प्रणय किशोर अग्रवाल (डायरेक्टर सहकार ग्लोबल लि.) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन हुआ. इसके बाद सुभाष अग्रवाल (अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ठाणे समिति), मंत्री विशाल अग्रवाल के सांनिध्य में समारोह का उद्घाटन उद्योगपति व धर्मानुरागी व ट्रस्टी दिनेश कनोडिया द्वारा किया गया. प्रमुख अतिथि के रूप में मनमोहन गोयंका (अध्यक्ष परमार्थ सेवा समिति मुंबई) एवं सियाराम सिल्क मिल्स के चेयरमैन पवन पोद्दार उपस्थित रहे. आयोजन में विशेष आमंत्रितों में विनोद गोयल एवं सुरेश गोकुलचंद्र अग्रवाल, (ब्रज उत्सव संस्थान ट्रस्ट), महेश चंद्र अग्रवाल (कुर्ला), प्रदीप एस जैन (अध्यक्ष आगरा नागरिक संघ,मुंबई), विजय बी अग्रवाल (अशोक एंटरप्राइजेस), सूरजभान अग्रवाल (चेंबूर), सुनील अग्रवाल (मावा वाले), राजेश बालकिशन अग्रवाल (बसई), राम बाबू पी.अग्रवाल (समाजसेवी, बिल्डर्स), राकेश एस अग्रवाल (चांदी वाले), गोपाल बरोलिया (खाटू श्याम मंडल), नरेंद्र अग्रवाल (मावा वाले), बीके अग्रवाल (अग्रवाल युवा मंच), गोपाल एन अग्रवाल, रमेश जैन, विनय अग्रवाल (अग्रवाल सेवा समिति बोरिवली), राधा रमन अग्रवाल (थाना) तथा मधु गर्ग (समाजसेवी) आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर संस्था की महिला मंत्री मधु राजेंद्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष अनीता अनिल अग्रवाल ने भगवान अग्रसेन जी एवं कुलदेवी माता महालक्ष्मी जी की आरती की व्यवस्था की. इसके बाद संयुक्त मंत्री बबीता शरद गोयल एवं सविता महेंद्र अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया.  
 
सभी ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया
कार्यक्रम में अतिथियों में एड. अशोक सरावगी, दिनेश अग्रवाल (मुंबई, अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट) ज्योतिषाचार्य / वास्तुशास्त्र विशेषज्ञ अशफाक खान, प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल, देवकीनंदन जिंदल (मार्गदर्शक: वि. हि. पं.), सीए उत्तम प्रकाश अग्रवाल (राष्ट्रीय अध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट), शीतल अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल सेवा समाज (रजि.) मुंबई, किशोर बंसल (अध्यक्ष अरावली अग्रवाल समाज) शैलेंद्र गोयल (संस्थापक बृज एकता परिवार) अनिल लड़ीवाल (समाजसेवी), पदम गुप्ता (उपाध्यक्ष अग्रोहा विकास ट्रस्ट, अंधेरी समिति) उपस्थित रहे. संस्था के ट्रस्टी राम जाजोदिया, जगदीश खेमचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष अनिल पी. अग्रवाल, नरेशचंद्र गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल एवं बृज किशोर अग्रवाल (संयुक्त मंत्री), चमन अग्रवाल, अशोक बी. अग्रवाल (थाना), सुभाष अग्रवाल (गोकुलधाम), संदीप पी अग्रवाल एवं गोविंद एन अग्रवाल के साथ अन्य सभी सदस्यों ने सभी व्यवस्थाओं को संभालने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में कोलाबा से विरार एवं नवी मुंबई तक के अग्रबंधु उपस्थित रहे.