पुणे, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) शहर के सालुंके विहार स्थित आर्मी वेलफेयर कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के अंतर्गत सोसायटी की छत पर 365 किलोवाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करके बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक कदम बढ़ाया है. इस परियोजना का उद्घाटन महावितरण पुणे मंडल के मुख्य अभियंता सुनील काकड़े ने किया. महावितरण ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व का आयोजन किया है. इस अवसर पर, मंगलवार (30 सितंबर) को सालुंके विहार स्थित आर्मी वेलफेयर सोसायटी परियोजना का उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर महावितरण के अधीक्षक अभियंता ज्ञानदेव पडलकर, कार्यपालक अभियंता चंद्रकांत दिघे और हाउसिंग सोसायटी के अध्यक्ष ब्रिगेडियर एस.टी. नटराजन, सचिव कर्नल बी.डी. शिंदे, लेफ्टिनेंट कर्नल बी.सी. जोगलेकर, कर्नल आर. मनोहरन, महावितरण के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता नीलेश रोहनकर, राजेंद्र भुजबल, किशोर शिंदे, षष्ठम अभियंता रमाकांत गर्जे और बिजली कर्मचारी उपस्थित थे. महावितरण के रास्तापेठ विभाग के अंतर्गत, सालुंके विहार में 33 एकड़ क्षेत्र में फैली सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों के लिए एक आवासीय सोसायटी है. यहां 867 बिजली कनेक्शन हैं. इसमें 746 घरेलू कनेक्शन और 121 अन्य कनेक्शन शामिल हैं. सूर्यघर योजना के अंतर्गत, 107 व्यक्तिगत उपभोक्ताओं ने अपनी छतों पर 310 किलोवाट क्षमता की परियोजनाएं स्थापित की हैं. इस सोसायटी ने जल आपूर्ति के लिए 45 किलोवाट और स्ट्रीट लाइट के लिए 10 किलोवाट, कुल 365 किलोवाट क्षमता की परियोजनाएं लागू की हैं. मुख्य अभियंता काकड़े ने कहा, सेना में इस सोसायटी ने हरित ऊर्जा की ओर एक कदम बढ़ाया है, जो दूसरों को प्रेरित कर रहा है. महावितरण के पर्वती विभाग की सिंहगढ़ रोड दत्तवाड़ी शाखा के अंतर्गत सरिता वैभव हाउसिंग सोसायटी के 43 सदस्यों ने मिलकर प्रधानमंत्री सूर्याघर योजना के अंतर्गत 109 किलोवाट की सौर परियोजना का निर्माण किया है. इस परियोजना का उद्घाटन मंगलवार (30) को महावितरण रास्तापेठ विभाग के अधीक्षक अभियंता ज्ञानदेव पडलकर ने किया. इस अवसर पर महावितरण के कार्यकारी अभियंता नीलेश फालके, अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता उमेश कवड़े, मंगेश केंद्रे, सोसायटी के अध्यक्ष मनोज जोशी, अमेय जोशी, श्रीकृष्ण बापट, अमित कलसूर, उपेंद्र काले उपस्थित थे.