पूना काॅलेज में हिंदी सप्ताह समारोह संपन्न

काव्य लेखन कार्यशाला, कवि सम्मेलन, विभिन्न पुरस्कार वितरित

    04-Oct-2025
Total Views |
 
bdbfb
पुणे, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पूना कॉलेज में हिंदी विभाग एवं आईक्यूएसी सेल के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी सप्ताह समापन समारोह काव्य लेखन कार्यशाला, कवि सम्मेलन, पुरस्कार वितरण से संपन्न हुआ. प्राचार्य डॉ. इकबाल एन. शेख के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत ली गई निबंध प्रतियोगिता, शोध लेखन प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. उपप्राचार्य प्रा. इम्तियाज आगा ने स्वागतपरक भाषण में अंजुमन खैरुल इस्लाम संस्था मुंबई द्वारा की जानेवाली सामाजिक शैक्षिक गतिविधियों की जानकारी दी. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया. आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शिरीन शेख ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों द्वारा की जानेवाली गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें कॉलेज द्वारा आयोजित अन्य गतिविधियों में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया. उर्दू विभाग की प्रा. कौसर ने विद्यार्थियों को काव्य लेखन कला के संबंध में जानकारी दी तथा अपनी गजलों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. पुणे के प्रसिद्ध शायर जनाब तनवीर अहमद ने विद्यार्थियों को काव्य, गजल आदि लेखन की प्रेरणा देते हुए अपनी गजलों से सभी का मन मोह लिया. बेंगलुरु से आयीं डॉ. गायत्री मिश्रा ने विद्यार्थियों से भाषा का महत्व तथा भाषा द्वारा रोजगार की संभावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए. पुरस्कार वितरण की घोषणा प्रा. शरीफ शेख ने की. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार हीना शेख, द्वितीय पुरस्कार रिया सिंह, तृतीय पुरस्कार सानिया सैय्यद, प्रोत्साहन पुरस्कार मरियम शेख, चौधरी शबनम तथा हुजेफ शेख ने प्राप्त किए. कार्यक्रम का सूत्र संचालन सब लेफ्टिनेंट डॉ. मोहम्मद शाकिर शेख ने किया एवं आभार व्यक्त डॉ. बाबा शेख ने किया. कार्यक्रम की सफलता में डॉ. मो. सलीम मनियार, डॉ. अबरार अहमद, प्रा. जमीर सैयद, प्रा. गुलाम अहमद, प्रा. नुसरत हाशमिजादे, रिया सिंह, शफक, हिना, सलमान अंसारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा.