पुणे, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) अग्रसेन जयंती पर अग्र माधवी महिला मंडल द्वारा ‘माता की चौकी' का सफल आयोजन गंगाधाम के गोयल गार्डन में किया गया. इस अवसर पर 1200 से अधिक अग्रबंधु उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत अग्रसेन महाराज को माला अर्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर महाआरती से हुई. अग्र माधवी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य समाज की सांस्कृतिक परंपराओं और पूर्वजों की धरोहर को संजोना और नई पीढ़ी तक पहुंचाना है. आजकल धीरे-धीरे यह परंपराएं लुप्त होती जा रही हैं, इसलिए ऐसे आयोजनों से इन्हें जीवंत रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में गोल्डन फेडरेशन ग्रुप के अध्यक्ष जयकिशन गोयल एवं सरस्वती गोयल, अग्रवाल फेडरेशन महिला समिति से उषा अग्रवाल, विश्रांतवाड़ी समाज से सुनीता मित्तल, अग्र सखी मंच से सुनीता बंसल, श्याम परिवार पुणे से सुनील गोयल एवं राजेश अग्रवाल, देहूरोड से आनंद अग्रवाल, येरवड़ा समाज से मनोज अग्रवाल, अग्रवाल समाज के सचिव संजय अग्रवाल, महिला मंडल से भारती जिंदल, समाज मार्गदर्शक से गीता जयप्रकाश गोयल सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे.कार्यक्रम में भजनों और माता रानी के भक्ति गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय रहा. महिला मंडल की महिलाओं ने गरबा रास की प्रस्तुति कर माहौल में और रंग भर दिया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अग्र माधवी महिला मंडल की अध्यक्ष मंजू अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा अग्रवाल, सचिव कविता गोयल, कोषाध्यक्ष रीता अग्रवाल एवं समस्त कार्यकारिणी सपना अग्रवाल, लता अग्रवाल, लीना अग्रवाल, दीपा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, शीतल खंडेलवाल, मोनाल खंडेलवाल, मंजू रमन अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा.