संजीवनी हॉस्पिटल का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

    04-Oct-2025
Total Views |
bdbvf
 
मुंबई उपनगर के मालाड (पूर्व) स्थित संजीवनी हॉस्पिटल ने 2 अक्टूबर को अपने परिसर में नि:शुल्क मल्टी-स्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया. इस शिविर में हजारों मरीजों ने लाभ उठाया, जहां ईसीजी, रक्त जांच, स्त्री रोग, अस्थि रोग (ऑर्थोपेडिक्स) और नेत्र जांच जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं. शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों डॉ. श्याम अग्रवाल और डॉ. आरती अग्रवाल ने मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया. यह पहल समाज सेवा और जनस्वास्थ्य के प्रति इस हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.