बावधन, 3 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा संचालित सूर्यदत्त नेशनल स्कूल ने दि नेशनल एक्रेडिएशन बोर्ड फॉर एज्युकेशन एंड ट्रेनिंग (एनएबीईटी - नाबेट) की रैंकिंग में शानदार सफलता हासिल की है. ‘एनएबीईटी' एक अत्यंत प्रतिष्ठित संस्था है, जो राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने वाले शैक्षणिक संस्थानों को रैंकिंग देकर सम्मानित करती है. बावधन में 2014 में स्थापित, सूर्यदत्त नेशनल स्कूल एक अग्रणी विद्यालय है जो समग्र और छात्र- केंद्रित शिक्षण अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. विद्यालय के कामकाज का 15 मानकों और 50 मापदंडों के आधार पर कठोर मूल्यांकन किया गया. इसके बाद, विद्यालय को ‘एनएबीईटी' रैंकिंग की औपचारिक मान्यता प्राप्त हुई. यह रेटिंग जनवरी 2029 तक मान्य रहेगी. बताया गया है कि, महाराष्ट्र के 1,642 स्कूलों में से केवल 20 स्कूल ही ‘एनएबीईटी' रेटिंग के लिए योग्य पाए गए. सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया और उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया ने इस सफलता के लिए स्कूल, प्रधानाचार्य, शिक्षण और गैर- शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों को बधाई दी है.
यह रेटिंग एक ऐतिहासिक उपलब्धि
यह रेटिंग एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह पूरे स्कूल समुदाय, छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और अभिभावकों की भागीदारी, कड़ी मेहनत, निष्ठा और प्रतिबद्धता का परिणाम है. प्रधानाचार्य शीला ओका, मान्यता समिति सदस्य डॉ. अनुपमा नेवरेकर, प्राजक्ता काटकर, अंजलि चौहान, अपर्णा नायर, गौरव शर्मा, मोनिका हजारे, वृषाली पिसाल और नीता पाटिल के अथक प्रयासों से यह सफलता प्राप्त हुई है. इस मान्यता ने न केवल विद्यालय की चल रही गतिविधियों को प्रोत्साहित किया है; बल्कि भविष्य के विकास के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया है.
-प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया, संस्थापक अध्यक्ष, सूर्यदत्त एजुकेशन फाउंडेशन