कुंभ

    05-Oct-2025
Total Views |
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह आपके जीवन में मानसिक संतुलन और स्थिरता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, सहयाेगियाें का समर्थन मिलेगा.आपके नेतृत्व काैशल में वृद्धि हाेगी. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयाें का सामना सफलता से हाेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, नए अवसर मिल सकते हैं.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपके विचार व नवाचार सामने आएंगे.यदि आप नए विचाराें काे व्यावहारिक रूप में लागू करें, ताे सफलता संभव है. लेकिन जाेश व आवेग काे संयमित रखें. व्यापारियाें काे साेशल मीडिया या डिजिटल प्लेटफाॅर्माें पर ध्यान देना चाहिए.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में बातचीत खुली रखनी हाेगी. कभी-कभी आपका दृष्टिकाेण अलग हाे सकता है. मगर संवाद से समझ बढ़ेगी. सिंगल जातकाें काे साेशल ग्रुप्स या मित्राें के माध्यम से दिलचस्प व्यक्ति मिल सकता है. पारिवारिक संबंधाें में ध्यान दें.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. लेकिन नर्वस सिस्टम या तनाव संबंधी शिकायत हाे सकती है. नियमित व्यायाम, मेडिटेशन व पर्याप्त नींद फायदेमंद रहेगा. खानपान पर विशेष ध्यान दें. जाेखिम कार्य या स्पाेर्ट्स के कार्याें में घायल हाेने की संभावनाएं हैं.
 
 लकी डेट : 06, 07, 11
 
 कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
 
 लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह बहुत अधिक बाताें में उलझना आपके समय और ऊर्जा काे खर्च कर सकता है. क्राेध या कटुता न दिखाएं.
 
 उपाय : इस सप्ताह हल्का नीला या ग्रे वस्त्र पहनें. शनिवार काे नीले पुष्प या वस्तुएं दान करें. सूर्य नमस्कार या हल्का व्यायाम करें.