कर्क

    05-Oct-2025
Total Views |
 
 

Horoscope 
इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में उत्साह और सक्रियता देखने काे मिलेगी. आपकी साेच स्पष्ट और सकारात्मक रहेगी. कार्यक्षेत्र में सहयाेगियाें का समर्थन मिलेगा. नए प्राेजेक्ट और जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन निर्णय साेच-समझकर लें. आर्थिक मामलाें में सावधानी रखें, अनावश्यक खर्च से बचें. यात्रा लाभदायक रहेगी.
 
 कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह आपके कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनी रहेगी.यदि आप पहले की याेजनाओं पर कार्य करेंगे, ताे प्रगति संभव है. लाेग आपके विचाराें की सराहना करेंगे. व्यापारियाें काे नए क्लाइंट या अवसर मिल सकते हैं.मगर वित्तीय प्रबंधन पर कड़ी निगरानी रखें. अनावश्यक खर्चाें से बचें.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में काेमलता आएगी. साझेदार आपके प्रति संवेदनशील हाेंगे. छाेटे-छाेटे उपहार या सरप्राइज उन रिश्ताें काे और मजबूत करेंगे. किसी पुरानी नाराजगी काे भुलाकर नया आरंभ करें. सिंगल जातकाें के लिए शुभ समय हैमित्र परिचय से नया सम्बंध बन सकता है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह सेहत बेहतर रहेगी. हल्की हलचल (चहल-कदमी) करना लाभदायक रहेगा. लेकिन विशेषकर पेट और सीने के आसपास की समस्याएं हाे सकती हैं. खानपान संतुलित रखें. पर्याप्त पानी पिए और हरी सब्जियाें का सेवन करें. मानसिक तनाव से बचें.
 
 लकी डेट : 05, 08, 09
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह भावनाओं में बहकर निर्णय न लें. व्यक्ति विशेष पर अधिक निर्भरता न रखें. धन मामलाें में सावधानी अपनाएं.
 
 उपाय : इस सप्ताह साेमवार काे चांदी या चांदी रंग का कुछ पहनें. चंद्रमा काे जल अर्पण करें या चांदी का झंडा रखें.