इस सप्ताह आपकी व्यक्तिगत और पेशेवर जिंदगी में संतुलन रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे. आर्थिक मामलाें में खर्चाें पर नियंत्रण रखें. आपके कार्य में अनुशासन बना रहेगा. आर्थिक मामलाें में सतर्कता आवश्यक है. जीवन में समझदारी रखें.सहयाेगियाें से सहयाेग प्राप्त हाेगा.
कैरियर/बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में अनुशासन और मेहनत आपके लिए मुख्य भूमिका निभाएगी. यदि आप याेजनाबद्ध रूप से काम करें ताे सफलता मिल सकती है. पिछले किये गए कामाें का लाभ मिल सकता है. व्यापारियाें काे ग्राहकाें से अच्छे संबंध बनाने पर ध्यान देना हाेगा.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में मेलजाेल बढ़ेगा. साथी आपके साथ सहयाेगी रहेगा. पुराने मतभेदाें काे सुलझाने का समय है. सिंगल जातकाें काे परिचय या मित्र कार्यक्रमाें से नया संबंध बन सकता है. लेकिन अपेक्षाए व भराेसे काे संतुलित रखें.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य ठीक रहेगा पर कंधे, पीठ या जाेड़ाें में हल्की कष्ट हाे सकती है. नियमित स्ट्रेच और हल्की सैर फायदेमंद हाेगी. मानसिक शांति के लिए ध्यान-प्रणायाम करें. अधिक तनाव से बचें.
लकी डेट : 06, 07, 11
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : इस सप्ताह बहुत अधिक जिम्मेदारियां न ले लें. दबाव में गलत निर्णय लेने से बचें. स्वास्थ्य की अनदेखी न करें.
उपाय : इस सप्ताह शनिवार काे भूरी या क्रीम रंग पहनें. शनिदेव की पूजा करें और काले तिल दान करें. हल्का व्यायाम, याेग और श्वास तकनीक करें.