पूना कॉलेज में संविधान महोत्सव संपन्न

भारतीय संविधान को 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियां

    05-Oct-2025
Total Views |
vdsvsD 
 
कैंप, 4 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पूना कॉलेज में प्राचार्य डॉ. इकबाल शेख और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शिरीन शेख के मार्गदर्शन में 29 सितंबर को भारतीय संविधान को 75 वर्ष पूरे होने पर संविधान महोत्सव का आयोजन किया गया. एनएसएस विभाग और इंटरनल क्वॉलिटी एश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी) के सहयोग से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस समारोह के मुख्य अतिथि ध्रुव एकडेमी के निदेशक दिलीप बापट उपस्थित थे. उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए भारतीय संविधान और उनके मौलिक अधिकार के प्रति जानकारी दी. साथ ही कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय, पुणे की सीनेट सदस्य डॉ. अपर्णा लालिंगकर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहीं. इस अवसर पर संवैधानिक जागरूकता रैली, सामूहिक हस्ताक्षर, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया था. इस समारोह का उद्देश्य छात्रों में संवैधानिक मूल्यों, जागरूकता और देशभक्ति को बढ़ावा देना था. कार्यक्रम का सूत्र संचालन तथा आभार व्यक्त डॉ. बाबा शेख ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एनएसएस पीओ डॉ. जोहेब हसन और डॉ. एरम खान के साथ-साथ एनएसएस समिति के सभी सदस्यों प्रा.अकबर सैय्यद, आसिया शेख, डॉ. परवेज शेख, डॉ. अबरार अहमद, प्रा .हकीमा शेख, प्रा. शाहीन शेख, प्रा. मोहम्मद अली बांगी और प्रा. सनीता शेबड़े का महत्वपूर्ण योगदान रहा.