वयाेवृद्ध अभिनेत्री संध्या शांताराम, दिवंगत फिल्म निर्माता वी. शांताराम की पत्नी, का 4 अक्टूबर काे 94 वर्ष की आयु में निधन हाे गया.संध्या शांताराम एक भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्हाेंने हिंदी और मराठी सिनेमा में अपने काम से प्रसिद्धि पाई. उन्हाेंने 1950 और 1960 के दशक में अपने पति, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता वी. शांताराम द्वारा निर्देशित फिल्माें में अपने प्रदर्शन के लिए पहचान हासिल की. उनकी कुछ सबसे प्रशंसित भूमिकाओं में झनक-झनक पायल बाजे (1955), दाे आंखें बारह हाथ (1958), नवरंग (1959), अमर भूपाली (1951) और मराठी क्लासिक पिंजरा (1972) शामिल हैं. मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार, संध्या शांताराम लंबे समय से बढ़ती उम्र से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं.
हालांकि, उनका निधन किस वजह से हुआ अभी इसकी काेई जानकारी नहीं है. नेशनल अवाॅर्ड से सम्मानित की जा चुकीं संध्या शांताराम काे बाॅलीवुड और राजनीति जगत की हस्तियां साेशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दिया गया. फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक एक्स पाेस्ट के जरिए दिग्गज अभिनेत्री काे श्रद्धांजलि दी. उन्हाेंने अपने एक्स पाेस्ट में लिखा- महान अभिनेत्री संध्या शांताराम जी के निधन से दुखी हूं्. पिंजरा, दाे आंखें बारह हाथ, नवरंग और झनक झनक पायल बाजे जैसी फिल्माें में उनकी प्रतिष्ठित भूमिकाएं हमेशा याद रखी जाएंगी. उनकी अद्भुत प्रतिभा और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नृत्य काैशल ने सिनेमा जगत पर एक अमिट छाप छाेड़ी है.