मिथुन

    05-Oct-2025
Total Views |
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह आपकी ऊर्जा और उत्साह कार्यक्षेत्र में दिखेंगे. नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे आपकी काबिलियत साबित हाेगी. पुराने अधूरे प्राेजेक्टस में तेजी आएगी लेकिन वित्तीय फैसलाें में सावधानी आवश्यक है. साझेदाराें के साथ संवाद बनाए रखें, जिससे विवाद टाले जा सकें. विवादाें से बचें और क्राेध पर नियंत्रण रखें.
 
 कैरियर/ बिजनेस : यह सप्ताह आपके लिए अवसराें और चुनाैतियाें का मिश्रण लेकर आएगा. यदि आप लचीलापन दिखाए और तेजी से अनुकूल हाें, ताे लाभ हाे सकता है. नाैकरीपेशा जातकाें के लिए नई ज़िम्मेदारियां मिल सकती हैं. व्यापारियाें काे अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. लेकिन यदि आप नेटवर्किंग और मार्केटिंग पर ध्यान देंगे, ताे परिणाम सकारात्मक रहेंगे.
 
 रिलेशनशिप : इस सप्ताह सम्बन्धाें में संवाद एवं समझ बनाए रखना ज़रूरी है. कभी-कभी विचार अलग हाे सकते हैं, लेकिन संयम से वार्तालाप करने पर समाधान संभव है. यदि आप सिंगल हैं, ताे मित्राें या सामाजिक कार्यक्रमाें में दिलचस्प व्यक्तियाें से मुलाकात हाे सकती है.
 
 हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य थाेड़ा अस्थिर हाे सकता है खासकर तंत्रिका तंत्र, नींद या पेट संबंधी समस्याएं हाे सकती हैं. नियमित व्यायाम, हल्का भाेजन और पर्याप्त पानी पीएं.
 
 लकी डेट : 06,07,11
 
 कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
 
 लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह बहुत अधिक बाेलने या बातें फैलाने से बचें. व्यर्थ विवादाें में न उलझें. निजी मामलाें काे सार्वजनिक न करें. स्वास्थ्य की अनदेखी न करें.
 
 उपा: इस सप्ताह सफेद वस्त्र पहनें या सफेद पुष्प दान करें. बुधवार काे हल्का नीला रंग पहनना शुभ है.पानी रखें और पशुओं के पानी की भी व्यवस्था करें.