इस सप्ताह आपकी साेच स्पष्ट और सकारात्मक रहेगी. आपकी ऊर्जा और उत्साह उच्च रहेगा. कार्यक्षेत्र में नए अवसर और जिम्मेदारियां सफल हाेंगी. आर्थिक स्थिति सामान्य से मजबूत रहेगी, पर अनावश्यक खर्च से बचें. कार्यक्षेत्र में सहयाेगियाें का समर्थन मिलेगा. आर्थिक मामलाें में व्यय पर नियंत्रण रखें. यात्रा लाभदायक रहेगी.
कैरियर/बिज: यह सप्ताह आपके नेतृत्व काैशल काे उजागर करेगा. यदि आप जिम्मेदारियाें काे आत्मविश्वास से संभालेंगे, ताे आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.व्यापार में विस्तार और नए क्लाइंट मिल सकते हैं. लेकिन संचार काे स्पष्ट रखना आवश्यक है गलतफहमियां नुकसान पहुंचा सकती हैं. निवेश साेच-समझकर करें.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में गर्मजाेशी बनी रहेगी. साथी का समर्थन मिलेगा.यदि आप काेई ताेहफा देंगे या कुछ खास करेंगे, ताे उसका बहुत महत्व रहेगी. सिंगल जातक आकर्षक व्यक्तियाें से मिल सकते हैं. लेकिन समझदारी से कदम बढ़ाएं. पारिवारिक संबंधाें में सामंजस्य बढ़ेगा.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. ऊर्जा बनी रहेगी. हल्का व्यायाम, स्वच्छ खानपान और पर्याप्त पानी लेना चाहिए. बच्चाें या मानसिक तनाव वाले जातकाें काे अतिरिक्त देखभाल जरूरी है. आंखाें या सिरदर्द से बचें. समय-समय पर विराम लें.
लकी डेट : 05, 06, 09
कलर : पीला, लाल, सफेद
लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
सावधानी : इस सप्ताह अभिमान या अहंकार में न बहें. खर्चाें काे सावधानी से करें. विवादाें में अपनी बात कठाेर न बनायें. दूसराें की भावनाओं का ख्याल रखें.
उपाय: इस सप्ताह रविवार काे सुनहरे रंग का वस्त्र पहनें. सूर्यदेव की पूजा तथा गाय काे चारा दान करें. घर में पीला पुष्प रखें या दान करें.