मध्य रेल, मुंबई मंडल में राजभाषा पखवाड़ा संपन्न

    05-Oct-2025
Total Views |
 

rail 
 
मध्य रेल के मुंबई मंडल पर राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 15 सितंबर 2025 से 26 सितंबर 2025 तक राजभाषा पखवाड़ा का सफलतापूर्वक आयाेजन किया गया. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) हिरेश मीणा ने हिंदी दिवस संदेश के वाचन से पखवाड़े का उद्घाटन किया. मंडल रेल प्रबंधक ने हिंदी के प्रयाेग काे बढ़ाने के लिए सरल और सहज हिंदी के उपयाेग पर जाेर दिया.इस दाैरान, राजभाषा के प्रति जागरूकता और कर्मचारियाें के बीच हिंदी के प्रयाेग काे प्राेत्साहित करने के लिए मंडल कार्यालय, कारशेडाें और रेलवे स्कूलाें में विभिन्न प्रतियाेगिताओं का आयाेजन किया गया.
 
राजभाषा पखवाड़ा के दाैरान मंडल कार्यालय में हिंदी निबंध, वाक्, टिप्पण आलेखन, हिंदी सुलेखन और पुस्तक समीक्षा लेखन जैसी विभिन्न प्रतियाेगिताएं आयाेजित की गईं. सानपाडा कारशेड में निबंध लेखन और हिंदी पहेली प्रतियाेगिताआयाेजित की गई. कुर्ला कारशेड में चित्र बाेलते हैं प्रतियाेगिता, कविता लेखन और निबंध लेखन प्रतियाेगिता आयाेजित हुई. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर स्वरचित कविता वाचन और हिंदी स्लाेगन प्रतियाेगिताएँ भी आकर्षण का केंद्र रहीं. कल्याण रेलवे स्कूल में भी विभिन्न प्रतियाेगिताओं का आयाेजन किया गया.
 
पखवाड़े का समापन 25 सितंबर 2025 काे मंडल रेल प्रबंधक की अध्यक्षता में आयाेजित मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 192वीं तिमाही बैठक के साथ हुआ. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन एवं संरक्षा) सहित सभी शाखा अधिकारी और रा.भा.का. समितियाें के अध्यक्षाें ने भाग लिया. राजभाषा पखवाड़ा के दाैरान आयाेजित प्रतियाेगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता अधिकारी/ कर्मचारियाें काे प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम और तिमाही बैठक का संचालन मंडल कार्मिक अधिकारी-ख एवं संपर्क वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, विपिन कुमार सिंह ने किया. अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा/ प्रशासन) एवं अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी तरुण कुमार ने आदरणीय महाप्रबंधक का हिंदी दिवस संदेश का वाचन किया.