कांग्रेस के विदेश प्रमुख सैम पित्राेदा ने बताया कि लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने काेलंबिया के सीनेट अध्यक्ष से मुलाकात की. एक्स पर एक पाेस्ट में उन्हाेंने पेरू के साथ एक संसदीय मैत्री समूह के शुभारंभ का भी उल्लेख किया, जिसका उद्देश्य दाेनाें देशाें के बीच गहरे राजनीतिक, कूटनीतिक और वाणिज्यिक संबंधाें काे बढ़ावा देना है.उन्हाेंने लिखा राहुल गांधी के साथ काेलंबियाई सीनेट के अध्यक्ष लिडियाेस गार्सिया से मुलाकात की. पेरू के साथ संसदीय मैत्री समूह की शुरुआत से हमारे देशाें के बीच गहरे राजनीतिक, कूटनीतिक और वाणिज्यिक संबंध बनेंगे. राहुल गांधी के साथ पेरू पहुँचने के बाद, पित्राेदा ने देश में पारंपरिक स्वागत की एक तस्वीर साझा की.
राहुल गांधी के साथ पेरू के लीमा पहुँचकर संगीत, नृत्य और संस्कृति से भरपूर हार्दिक पारंपरिक स्वागत हुआ. यह दाेस्ती का एक सचमुच भावुक कर देने वाला भाव है. काेलंबिया में रहते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय ऑटाेमाेबाइल ब्रांड बजाज, हीराे और टीवीएस के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ये कंपनियां भाई-भतीजावाद के बजाय नवाचार के माध्यम से काेलंबिया में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. एक्स पर एक पाेस्ट में राहुल गांधी ने ट्वीट किया बजाज, हीराे और टीवीएस काे काेलंबिया में इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखकर गर्व हुआ.