वृश्चिक

    05-Oct-2025
Total Views |
 

Horoscope 
 
इस सप्ताह आपके प्रयास और धैर्य का परिणाम दिखाई देगा. कार्यक्षेत्र में सफलता संभव है. आर्थिक मामलाें में निवेश साेच-समझकर करें. कार्यक्षेत्र में सफलता के अवसर मिलेंगे. आर्थिक मामलाें में लाभ हाेगा, पर खर्च नियंत्रित रखें. यात्रा लाभकारी और सुखद रहेगी. निर्णय साेच-समझकर लें.
 
 कैरियर/ बिजनेस ः इस सप्ताह आपका धैर्य और समर्पण महत्वपूर्ण रहेगा. काम के मामलाें में गहराई से साेचें और रणनीति बनाएं. जाेखिम लेने में सावधानी बरतें. व्यापारियाें के लिए कुछ साैदे फायदेमंद हाे सकते हैं लेकिन गहन जांच की आवश्यकता है. सहकर्मियाें से विवाद न हाे मेलजाेल बनाए रखें.दूर-दराज के क्षेत्राें से आप अच्छी कमाई कर सकेंगे.
 
 रिलेशनशिप :इस सप्ताह रिश्ताें में भावनाएं तीव्र हाे सकती हैं. कभीकभी आपका रुख सख्त हाे सकता है, इससे मतभेद बढ़ सकते हैं. संयम, धैर्य व संवाद से स्थिति काे सुगम बनाएं. सिंगल जातकाें काे रहस्यमय आकर्षण मिल सकता है. लेकिन सबसे पहले समझ लें.
 
 हेल्थ: इस सप्ताह स्वास्थ्य थाेड़ा संवेदनशील हाे सकता है. ख्वााहिश है कि आप ज्यादा तनाव न लें. विशेषकर धड़कन, रक्तचाप या नींद संबंधी दिक्कत हाे सकती है. व्यायाम और मेडिटेशन अधिक जरुरी हाेंगे. खानपान संतुलित रखें.
सुरक्षित रूप से वाहन चलाएं.
 
 लकी डेट : 05, 08, 09
 
 कलर : पीला, लाल, सफेद
 
 लकी दिन : साेमवार, मंगलवार, रविवार
 
 सावधानी : इस सप्ताह ईर्ष्या, शक या गुप्त क्रियाएं न करें. वाद-विवाद से दूर रहें. वित्तीय लेन-देन में सावधानी. स्वास्थ्य की अनदेखी न करें.
 
 उपाय: इस सप्ताह मंगलवार काे गहरा लाल वस्त्र पहनें. शिव जी या शक्ति पूजा करें. घर में हल्दी, मिश्री रखकर जल अर्पण करें.