इस सप्ताह आपका मन स्थिर और संतुलित रहेगा. आपके नेतृत्व और निर्णय क्षमता में वृद्धि हाेगी. कार्यक्षेत्र में कठिनाइयाें का सामना करने पर सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति सामान्य से मजबूत रहेगी. कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, सहयाेगियाें का समर्थन मिलेगा.
कैरियर/ बिजनेस : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में गति संभव है. यदि आप संयम व संगठन बनाए रखें, ताे सफलता मिल सकती है. नए प्राेजेक्टस में शुरुआत हाे सकती है. लेकिन जाेखिमाें काे पहले समझ लें. व्यापारियाें के लिए मार्केटिंग व ग्राहक सेवा पर फाेकस जरूरी है. साझेदारी में स्पष्टता रखनी हाेगी.
रिलेशनशिप : इस सप्ताह रिश्ताें में समझदारी का उपयाेग करें. किसी पूर्व विवाद काे सुलझा सकते हैं, यदि आप खुलकर बातचीत करें. साथी काे समय व विचार देना ज़रूरी है. सिंगल जातकाें काे मित्र मंडली या सामाजिक कार्यक्रमाें से नया परिचय मिलने की संभावना है. लेकिन अपेक्षाएं बहुत ऊंची न रखें.
हेल्थ : इस सप्ताह स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. लेकिन पेट, पाचन या गैस समस्या हाे सकती है. खानपान में संयम रखें. हल्का व्यायाम और प्राणायाम फायदेमंद रहेगा.थकान महसूस हाे ताे ठीक समय विश्राम अवश्य करें. मानसिक थकावट से बचें.
लकी डेट : 06, 07, 11
कलर : बैंगनी, हरा, क्रीम
लकी दिन : शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
सावधानी : इस सप्ताह किसी अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें. निवेश या उधार देने से पहले साेच लें. क्राेध या चिड़चिड़ापन न दिखाएं. अनावश्यक तनाव न लें.
उपाय : इस सप्ताह भूरा या हल्का हरा वस्त्र पहनें. बुधवार काे हल्का हरा पुष्प या सामान दान करें. तुलसी या हरी पत्तियां घर में रखें. ध्यान और याेग करेंशांति बनाए रखें.