बाणेर, 5 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) नवरात्रि के दौरान बंगाली एसोसिएशन, पुणे (बीएपी) द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव 2025 हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ. यह उत्सव 27 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मौली गार्डन, बाणेर में आयोजित किया गया था. इसमें प्रतिदिन 5,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया. इस दौरान कई विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, इसमें जी सा रे गा मा पा फेम, प्रसिद्ध संगीतकार और गायक शंतनु सुदामे ने अपनी आवाज एवं प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, उन्होंने प्रवीण कुमार सराफ द्वारा संचालित मेलोडी मेकर्स के साथ मिलकर शानदार लाइव कॉन्सर्ट प्रस्तुत किया, जिसने सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया.
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम-स्थल पर मनोरंजक गतिविधियां भी हुईं. इसमें विभिन्न प्रकार के फूड स्टॉल, मेहंदी कॉर्नर, कैरिकेचर कलाकार, बच्चों और परिवारों के लिए विभिन्न खेल गतिविधियां, पारंपरिक संगीत के साथ धुनुची नृत्य प्रतियोगिता शामिल थी. इन दिनों अंतर्नाद सोशल फाउंडेशन के माध्यम से भोग परोसा गया. साथ ही मोबिट्रैश के सहयोग से, सस्टेनेबिलिटी और रीसाइक्लिंग जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए जीरो वेस्ट पंडाल पहल की शुरुआत की गई.
साथ ही व्यक्तिगत रूप से उपस्थित न हो पाने वाले भक्तों के लिए ऑनलाइन भोग वितरण सफलतापूर्वक किया गया, यह सेवा दीळषू के साथ साझेदारी में संचालित की गई. इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुब्रत चटर्जी ने कहा कि 1 बैशाख (बंगाली नववर्ष), 1981 को स्थापित, बंगाली एसोसिएशन, पुणे एक जीवंत, घनिष्ठ सांस्कृतिक समुदाय के रूप में विकसित हुआ है. हमने चार दशकों से भी अधिक समय से पारंपरिक त्यौहारों और समुदाय- संचालित पहलों के माध्यम से बंगाल की समृद्ध विरासत को गर्व से संजोया है. हमारे इस संघ में शिक्षा, व्यवसाय और अन्य विविध क्षेत्रों के प्रतिष्ठित पेशेवर शामिल हैं.