पासपोर्ट सेवा केंद्र में जन-शिकायतों के लिए ओपन हाउस का आयोजन

    06-Oct-2025
Total Views |

bsbfd
मुंढवा, 5 अक्टूबर ( आ.प्र.)

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे ने जन-शिकायतों के समाधान और आवेदकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएसके), मुंढवा में बुधवार (1 अक्टूबर) को ओपन हाउस सत्र आयोजित किया था. इस पहल ने नागरिकों को अधिकारियों से सीधे बातचीत करने और पासपोर्ट सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए रचनात्मक सुझाव साझा करने का अवसर प्रदान किया गया. सत्र के दौरान, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के अधिकारियों ने उठाए गए मुद्दों के समय पर समाधान का ओशासन दिया और पारदर्शी, कुशल और नागरिक- केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. जनता का वेिशास मजबूत करने और सेवा वितरण को बेहतर बनाने के उद्देश्य से हर महीने के पहले बुधवार को नियमित रूप से ओपन हाउस सत्र आयोजित किए जाते हैं. अगला ओपन हाउस 12 नवंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाणेर-पाषाण लिंक रोड स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पुणे में आयोजित किया जाएगा. पासपोर्ट संबंधी समस्याओं वाले सभी नागरिकों का इसमें स्वागत है. सभी आगंतुकों को rpo.pune@ mea.gov.in पर ईमेल भेजकर पहले से पंजीकरण कराना आवश्यक है. पंजीकरण के बाद प्राप्त पुष्टिकरण ईमेल दिखाने पर ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.