मध्य रेल पर स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

अपर महाप्रबंधक ने दिलाई सफाई की शपथ

    06-Oct-2025
Total Views |
  
vdds

मुंबई, 5 अक्टूबर (वि.प्र.)


 मध्य रेल पर 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा-2025 का आयोजन शुरू हो गया है. इस पाक्षिक अभियान का शुभारंभ 01 अक्टूबर 2025 को मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक प्रतीक गोस्वामी ने किया. ऐतिहासिक महाप्रबंधक भवन, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), मुंबई में आयोजित एक समारोह में, गोस्वामी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई. शपथ समारोह में प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एस.के. सागर और अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष भी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रति वर्ष 100 घंटे यानी प्रति सप्ताह दो घंटे स्वेच्छा से स्वच्छता के लिए काम करने और स्वयं, परिवार, मोहल्ले, गाँव तथा कार्यस्थल को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूकता लाने की शपथ ली. अपर महाप्रबंधक ने अपने संबोधन में सभी से आग्रह किया कि वे अपने परिसर में स्वच्छता गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करें. यह स्वच्छता पखवाड़ा-2025 दरअसल 17 सितंबर 2025 से शुरू हुए राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा-2025 का ही एक हिस्सा है. इस 15 दिवसीय अभियान के दौरान मध्य रेल के स्टेशनों, ट्रेनों, वर्कशॉप, डिपो, रेलवे अस्पतालों, कार्यालयों और कॉलोनियों सहित रेलवे से जुड़ी प्रत्येक इकाई की गहन सफाई पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा.