आयुषमंत्री प्रतापराव जाधव द्वारा एनआईएन का दौरा

    06-Oct-2025
Total Views |
 
ngngf
 
पुणे, 5 अक्टूबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान(एनआईएन) द्वारा गुरूवार 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहयोग से संपन्न हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव उपस्थित थे. उन्होंने संस्थान परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने ने संस्थान में स्थित गांधी म्यूजियम का अवलोकन किया और गांधीजी द्वारा उपयोग की गई वस्तुओं एवं उनके लिखे पत्रों का अवलोकन किया. आयुष मंत्रालय, गर्वनिंग बॉडी मेंबर अनंत बिराजदार ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की. संस्थान की निदेशक प्रो. (डॉ) के. सत्यलक्ष्मी ने संस्थान की गतिविधियों, चिकित्सीय सुविधाओं तथा शोध कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में सभी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी का प्राकृतिक चिकित्सा पर अटूट वेिशास था और आजीवन प्राकृतिक चिकित्सा के प्रणेता रहे. आयुषमंत्री प्रतापराव जाधव ने कहा कि महात्मा गांधी जीवनभर प्राकृतिक चिकित्सा के अनुयायी रहे और उन्होंने सदैव राष्ट्रवासियों को इस चिकित्सा पद्धति को अपनाने हेतु प्रेरित किया. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे गांधीजी के आदर्शों, सत्य एवं अहिंसा के मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करें. प्राकृतिक चिकित्सा सिर्फ एक चिकित्सा नहीं बल्कि एक अद्भुत जीवनशैली है. समारोह में प्रतापराव जाधव द्वारा गांधीजी के विचारों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया. वहीं केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा प्रस्तुत गांधी भजन ने उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया. मंत्री महोदय ने आयुष मंत्रालय द्वारा स्थापित निसर्ग ग्राम जो 250 बिस्तर वाला अस्पताल है, उसका भी दौरा किया तथा निसर्ग ग्राम पर लिविंग गांधी मेमोरियल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर गांधी चरखे द्वारा सूत काटा गया, जिस पर उन्होंने स्वयं चरखे से सूत काता व अन्य लोगों को प्रोत्साहित किया. मंत्री महोदय ने नक्षत्र गार्डन में विभिन्न औषधीय पौधों का रोपण किया. साथ ही उन्होंने निसर्ग ग्राम अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण किया, तथा पोषण माह के अंतर्गत पोषण किट का वितरण भी किया. यह जानकारी एनआईएन के प्रकाशन अधिकारी सौरभ साकल्ले ने दी.