कई दशकाें की विरासत समेटे और देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले झवेरी बाज़ार क्षेत्र ने अब रत्न एवं आभूषण महाेत्सव के कारण एक नया रूप धारण कर लिया है. झवेरी बाज़ार कल्याण संघ काे इस बाज़ार क्षेत्र के पुनर्गठन और साैंदर्यीकरण के लिए पहल करनी चाहिए और राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगी, ऐसा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा. मुंबई के ऐतिहासिक आभूषण बाज़ार की भव्यता, परंपरा और आर्थिक महत्व काे प्रदर्शित करने के लिए, ज़वेरी बाज़ार वेलफेयर एसाेसिएशन ने पहली बार ज़वेरी बाज़ार रत्न एवं आभूषण महाेत्सव 2025 का आयाेजन किया है.यह महाेत्सव 22 सितंबर से 26 अक्टूबर, 2025 तक आयाेजित किया जा रहा है और मुख्य प्रदर्शनी, जाे 6 से 16 अक्टूबर, 2025 तक चलेगी, का उद्घाटन मुख्यमंत्रीदेवेंद्र फडणवीस ने ज़वेरी बाज़ार क्षेत्र में किया. इस अवसर पर काैशल विकास मंत्री मंगलप्रभात लाेढ़ा, ज़वेरी बाज़ार वेलफेयर एसाेसिएशन के अध्यक्ष हितेश जैन, सचिव किशाेर जैन और आभूषण क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
झवेरी बाजार भारतीय रत्न और आभूषण उद्याेग की रीढ़ मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, झवेरी बाजार भारतीय रत्न और आभूषण उद्याेग की रीढ़ है और यहां की कारीगरी दुनिया भर में पहचानी जाती है. समय की कठिनाइयाें के बावजूद, झवेरी बाजार ने अपनी परंपरा और गाैरव काे बनाए रखा है. इस उत्सव के माध्यम से, यहां के व्यापारियाें काे वैश्विक व्यापारियाें के साथ बातचीत करने का अवसर मिलता है. भारत के निर्यात क्षेत्र में इस उद्याेग की बड़ी हिस्सेदारी है और अगर व्यापारी अपनी क्षमताओं काे बढ़ाते हैं, ताे इस उद्याेग का अर्थव्यवस्था में याेगदान भी बढ़ता रहेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी हमें हमेशा कठिनाइयाें में अवसर खाेजने के लिए प्रेरित करते हैं, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमें कितनी भी कठिनाइयाें का सामना करना पड़े, रत्न और आभूषण बाजार का महत्व कभी कम नहीं हाेगा, बल्कि भविष्य में इसका और अधिक विस्तार हाेगा, ऐसा विश्वास मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया.