शीआन की टेराकाेटा सेना, चीन

    07-Oct-2025
Total Views |
 

china 
चीन के शीआन का टेराकाेट्टा सेना याेद्धाओं काे प्रदर्शित करने वाला सबसे बड़ा भूमिगत सैन्य संग्रहालय है, जाे किसानाें द्वारा खुदाई के दाैरान खाेजा गया था. चीन के टेराकाेट्टा सेना संग्रहालय काे यूनेस्काे द्वारा 1987 में विश्व सांस्कृतिक धराेहर स्थल के रुप में सूचीबद्ध किया गया. इस संग्रहालय में मुख्य श्रेणियां हैं, जैसे रथ याेद्धा, पैदल सेना और घुड़सवार सेना.